सीवान सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक कैदी की मौत हो गई है. वह सीवान जेल में बंद था.गुरुवार की रात को उस कैदी की तबीयत बिगड़ी थी. उसके बाद सीवान सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान ही मौत हो गई. मृतक की पहचान बसन्तपुर के मोहम्मद अच्छे के रूप में की गयी है जो आर्केस्ट्रा चलाता था.
नाबालिग लड़की से जबरन डांस कराने के आरोप में हुआ था गिरफ्तार
उक्त कैदी का मुख्य पेशा आर्केस्ट्रा चलाना था. लेकिन करीब 4 महीने पहले राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के निर्देश पर छापेमारी की गयी थी जिसमें नाबालिग लड़की से जबरन डांस कराने के आरोप में मोहम्मद अच्छे को गिरफ्तार कर लिया गया था. बसंतपुर पुलिस और मिशन मुक्ति फाउंडेशन ने यह छापेमारी की थी.
ALSO READ: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन आज, पीएम नरेंद्र मोदी समेत अन्य नेताओं ने इस अंदाज में दी बधाई…
मृतक के बेटे का आरोप
मृतक के बेटे मोहम्मद असलम ने बताया कि उसके पिता की तबीयत जब खराब हुई तो कोर्ट से अनुमति लिया गया कि अस्पताल में उनका इलाज करवाया जा सके. मृतक के बेटे का आरोप है कि कोर्ट के आदेश के बावजूद भी जेल प्रशासन ने उसके पिता को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया. जब उसकी हालत अधिक बिगड़ गयी तब उसे अस्पताल लाकर भर्ती कराया. आरोप लगाया कि कैदी का इलाज सदर अस्पताल में भी सही से नहीं हुआ, जिससे उसकी मौत हो गयी.
सीवान सदर अस्पताल में परिजनों का हंगामा
वहीं कैदी की मौत के बाद उसके परिजनों ने सीवान सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया. वहीं बसंतपुर पुलिस पर भी गलत तरीके से गिरफ्तारी का आरोप लगाया. जेल प्रशासन पर समय से इलाज नहीं कराने का आरोप लगाया जा रहा है. वहीं इस संबंध में सीवान जेल अधीक्षक से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी.
(सिवान से अरविंद कुमार सिंह की रिपोर्ट)

