20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रेम प्रसंग में हुई थी ड्राइवर जितेंद्र की हत्या

हुसैनगंज थाने के सहुली टोला फल दुधिया निवासी 50 वर्षीय ड्राइवर जितेन्द्र यादव की हत्या मामले को पुलिस ने खुलासा कर दिया. फल दुधिया निवासी असुराम यादव ने प्रेम प्रसंग में जितेन्द्र यादव की कुदाल से प्रहार कर हत्या की थी.

प्रतिनिधि, हसनपुरा/ हुसैनगंज थाने के सहुली टोला फल दुधिया निवासी 50 वर्षीय ड्राइवर जितेन्द्र यादव की हत्या मामले को पुलिस ने खुलासा कर दिया. फल दुधिया निवासी असुराम यादव ने प्रेम प्रसंग में जितेन्द्र यादव की कुदाल से प्रहार कर हत्या की थी. थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि असुराम यादव ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि प्रेम प्रसंग में जितेन्द्र यादव की धारदार हथियार से हत्या की.उसे मंगलवार को जेल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि पहले से एक महिला से असुराम से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बाद में जितेन्द्र यादव के उक्त महिला करीब आ गयी. जिससे असुराम को यह नगवार लगा, व जितेंद्र को रास्ते से हटाने के लिए हत्या कर दी. बता दें कि बीते 25 दिसंबर की शाम असुराम द्वारा धारदार हथियार से हमला कर 50 वर्षीय ड्राइवर जितेंद्र यादव को मौत के घाट उतार दिया था. इस दौरान जितेंद्र शौच करने गए थे. तभी उसके सिर पर जोरदार हमला किया था.देर शाम साढ़े सात बजे दीघा पोखरे के समीप जितेन्द्र का शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था. मृतक हसनपुरा स्थित एक निजी विद्यालय का गाड़ी चलाता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel