संवाददाता, बसंतपुर. स्थानीय थानाक्षेत्र के बगही में शनिवार की दोपहर जमीन विवाद में पट्टीदार द्वारा की गई फायरिंग के बाद बाइक से भाग रहे दो हमलावरों को पुलिस ने पकड़ लिया था . रविवार को जेल भेज दिया. जेल भेजे गये हमलावर भगवानपुर हाट थानाक्षेत्र के चोरमा टोले गजियापुर के राम सुमेर प्रसाद का पुत्र अनिल पटेल (21) व बंकाजुआ मठिया के गौतम भारती का पुत्र साहेब कुमार भारती है. इनके पास पुलिस को एक कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा व एक बाइक बरामद किया था. इस मामले में पीड़ित व बगही के मुन्ना सिंह के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि शनिवार की दोपहर गांव के सुमित कुमार (19) व एक अन्य अपने साथ अपराधी प्रवृति के छह लोगों के साथ मेरे दरवाजे पर लाठी-डंडा व तलवार ले कर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे. गाली देने से मना करने पर गोली मारने की धमकी दी गई. तभी मेरे घर के लोग आये तो एक राउंड फायरिंग कर सभी भागने लगे. पुलिस मामले की जांच मे जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है