13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने 10 लाख की शराब की जब्त

रविवार की अहले सुबह पुलिस ने धरनी छापर चेकपोस्ट से 10 लाख रुपये मूल्य का पंजाब निर्मित शराब बरामद किया. वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक ट्रक में मिट्टी के बर्तन के लदे कार्टन के नीचे से रखे अंग्रेजी शराब तथा एक टेंपो में मधु रखने वाले फ्रेम के नीचे छुपाकर रखे यूपी निर्मित अंग्रेजी शराब को पकड़ा है. पुलिस ने दोनों वाहन के चालकों को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रतिनिधि, मैरवा. रविवार की अहले सुबह पुलिस ने धरनी छापर चेकपोस्ट से 10 लाख रुपये मूल्य का पंजाब निर्मित शराब बरामद किया. वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक ट्रक में मिट्टी के बर्तन के लदे कार्टन के नीचे से रखे अंग्रेजी शराब तथा एक टेंपो में मधु रखने वाले फ्रेम के नीचे छुपाकर रखे यूपी निर्मित अंग्रेजी शराब को पकड़ा है. पुलिस ने दोनों वाहन के चालकों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार ट्रक चालक हरियाणा के झलझर के खुगही थाना निवासी सतवीर सिंह तथा मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर के छपरा मठ थाना के राजेश कुमार है. पुलिस वाहन चालकों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. थाना प्रभारी भरत साह ने बताया कि धरनी छापर चेकपोस्ट से वाहन जांच के दौरान पुलिस जवानों ने 1893 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. शराब से लदी स्कॉर्पियो से पुलिस ने किया बरामद नौतन. थाना क्षेत्र के बंका मोड़ से पुलिस ने वाहन जांच के दौरान शराब से लदी स्कॉर्पियों को बरामद किया. जबकि शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. थाना प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सीमावर्ती उत्तर से शराब से लदी स्कॉर्पियो को बांका मोड़ के रास्ते सीवान की ओर ले जाया जा रहा है. पुलिस लोकेशन के आधार पर बंका मोड़ के पास छापेमारी कर स्कॉर्पियो सहित शराब बरामद किया. स्कॉर्पियों में 100 कार्टून में बंटी बबली शराब की पांच सौ बोतलें थी. पुलिस एफआइआर दर्ज कर तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel