प्रतिनिधि, सीवान. असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में मंगलवार की रात्रि पुलिस की पिटाई से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह थाना के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे फाजिलपुर निवासी शैलेश पंडित ने बताया कि फाजिलपुर गांव स्थित तीन मुहानी पर रात्रि 11:30 बजे कृष्णा नामक व्यक्ति टहल रहा था. इसी बीच नशे में धुत में दो बाइक पर सवार पांच युवक आये और किसी व्यक्ति का नाम पूछा. कृष्णा ने कहा कि इस नाम का व्यक्ति गांव में नही हैं. जिसके बाद पांचों युवकों ने कृष्णा को अपने साथ ले जाने की बात कहने लगे. बगल में छोटू गोंड का मकान बन रहा है. जिसके बाद छोटू गोंड बाहर आया. साथ ही साथ अन्य लोग भी जुटने लगे. तभी पांचों युवक कुछ दूरी पर जाकर खड़े हो गए. देर रात्रि होने के कारण लोग पहचान भी नहीं पा रहे थे. तभी पांचों युवकों ने डायल 112 को इसकी सूचना दी.कुछ देर बाद डायल 112 की पुलिस फाजिलपुर गांव पहुंची जहां छोटू गोंड अपने दरवाजे के सामने खड़ा था. युवकों ने आरोप लगाया कि युवक हमारी बाइक छीन रहा था. पुलिस छोटू के पास पहुंची और उसकी पिटाई कर डाली. अभी छोटू कुछ समझ पाता तब तक छोटू को पुलिस अपने साथ लेकर जाने लगी. ग्रामीण ने इसका विरोध किया और छोटू को गाड़ी से नीचे उतरा. युवकों कि नशे में होने की बात कही. हालांकि पुलिस इस बात से इनकार कर दी और सुबह में थाना पर आने की बात कही. छोटू गोंड की पिटाई के बाद आक्रोशित ग्रामीण 40 से 50 की संख्या में बुधवार की सुबह असांव थाना पहुंचे और रात्रि में नशे के धुत में पांच युवकों को बुलाने की बात कही. पुलिस इस बात से इंकार करती रही जहां ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया .पुलिस पदाधिकारियों के समझाने के बाद पुनः ग्रामीण वापस गांव लौटे. पांचों युवकों को पहचानती थी डायल 112 की पुलिस ग्रामीणों का आरोप है कि जो पांचों युवक शराब की नशे में धुत थे वह किसी घटना को अंजाम देने के लिए गांव पहुंचे थे. जब डायल 112 की पुलिस गांव पहुंची तो पांचों युवकों से बातचीत करने लगी. पुलिस ने अंत में कहा कि हम इन्हें पहचानते हैं. आप लोग सुबह थाना पर आइए. सुबह जब ग्रामीण थाना पर पहुंचे तो युवकों को थाना बुलाने की बात कही तो पुलिस ने बुलाने से इनकार कर दिया. जिसके बाद ग्रामीण और नाराज हो गए. थानाध्यक्ष राजशेखर ने बताया कि डायल 112 की पुलिस को किसी ने सूचना दी थी. जब पुलिस पहुंची तो वह लोग वहां से फरार हो गए थे. गलतफहमी में युवक को थाना जा रहा था. जिसकी जांच चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

