प्रतिनिधि,मैरवा. मैरवा पुलिस ने लड़की का अपहरण करने वाले को यूपी के पीलीभीत जिला के सेहरा मऊ के हमीरपुर गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है.साथ ही लड़की भी बरामद पुलिस ने यह कार्रवाई 22 नवंबर को किया है. गिरफ्तार युवक के पीलीभीत जिला के सेहरा मऊ के हमीरपुर गांव के मुनीश अहमद बताया जाता है. रविवार को पुलिस ने जेल भेज दिया . घटना के संबंध में बताया जाता है कि मैरवा के फुलवरिया गांव से एक लड़की अचानक लापता हो गयी थी. परिजन खोजबीन के बाद नही मिलने पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा मैरवा थाना में तीन माह पूर्व में दर्ज कराया गया था. इस केस की आइओ एएसआई प्रिया कुमारी ने जांच शुरू कर दी. घटना के कुछ दिन बाद मोबाइल लोकेशन के जांच में एक युवक संदेह में आने के बाद उसका पता लगाने में पुलिस जुट गयी. पुलिस टीम ने यूपी के पीलीभीत जिला के सेहरा मऊ थाना पहुंचकर स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार कर मैरवा लेकर चले आये.वही आरोपित के गिरफ्तारी कर बाद मामला फेसबुक से प्यार करने के दौरान आरोपित युवक ने मैरवा से लड़की को लेकर फरार होने की बात सामने आ रहा है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है. इस संबंध में थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया की टीम के द्वारा अपहरण करने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

