22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने कट्टा के साथ एक को किया गिरफ्तार

स्थानीय थाने की पुलिस ने शुक्रवार की शाम बसंतपुर बाबू टोला चारमुहानी पुल के समीप छापेमारी कर एक अपराधी को लोडेड कट्टे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार अपराधी के पास कट्टे के साथ दो गोली, एक चाकू व मोबाइल भी बरामद हुआ. गिरफ्तार अपराधी भगवानपुर हाट थानाक्षेत्र के मलिकपुरा निवासी मुख्तार अंसारी का पुत्र हबीबुल रहमान (19) है.

प्रतिनिधि, बसंतपुर. स्थानीय थाने की पुलिस ने शुक्रवार की शाम बसंतपुर बाबू टोला चारमुहानी पुल के समीप छापेमारी कर एक अपराधी को लोडेड कट्टे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार अपराधी के पास कट्टे के साथ दो गोली, एक चाकू व मोबाइल भी बरामद हुआ. गिरफ्तार अपराधी भगवानपुर हाट थानाक्षेत्र के मलिकपुरा निवासी मुख्तार अंसारी का पुत्र हबीबुल रहमान (19) है. शनिवार की दोपहर बसंतपुर थाना में महाराजगंज एसडीपीओ अमन ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि शुक्रवार की शाम बसंतपुर थाने के एसआई कपिलदेव प्रसाद शराब के धंधेबाजों और वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए थाना के प्रस्थान किए. पुलिस टीम राजापुर मलाही टोला में थी कि गुप्त सूचना मिली कि बसंतपुर के बाबू टोला चारमुहानी पुल पर एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में बैठा है. पुलिस टीम उपरोक्त पुल के पास पहुंची की एक व्यक्ति पुलिस को देख भागने लगा. संदेह के आधार पर पुलिस बलो ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. पकड़ाये व्यक्ति ने अपनी पहचान भगवानपुर हाट थानाक्षेत्र के मलिकपुरा के मुख्तार अंसारी के पुत्र हबीबुल रहमान के रूप में की. तलाशी के दौरान पकड़े गए हबीबुल रहमान के पास से एक लोडेड देसी पिस्टल के साथ एक जिंदा गोली (कुल दो) और एक चाकू व मोबाइल बरामद हुआ. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर पूर्व में भी भगवानपुर थाना में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कांड संख्या 122/24 दर्ज है. प्रेसवार्ता में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, एएसआई कुमार कुणाल व अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel