प्रतिनिधि, बड़हरिया.थाना क्षेत्र के लकड़ी दरगाह स्थित दुकान से हुई चोरी के मामले में मामले में चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. थाना क्षेत्र के लकड़ी दरगाह के रामाजी साह व दुकानदार मनोज कुमार ने पुलिस को आवेदन देकर अपनी दुकान से 20 हजार रुपये की चोरी का आरोप लकड़ी दरगाह के ही एक युवक पर लगाया है.पीड़ित दुकानदार मनोज कुमार ने अपने आवेदन में कहा है कि रविवार की रात नौ बजे वह लकड़ी दरगाह गढ़हा मोड़ पर अपनी दुकान बंद कर घर चल गया था. मंगलवार की अहले सुबह पांच बजे वह अपनी दुकान खोलने आया तो पाया कि दुकान का ताला टूटा हुआ था और दुकान के भीतर सामान बिखरा हुआ था.साथ ही, दुकान के भीतर रखे गल्ला को तोड़फोड़ कर दिया गया था और उसमें रखा करीब 20 हजार रुपये निकाल लिया गया था. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा चेक किया गया तो पता चला कि चोरी की घटना का अंजाम उनके ही गांव बलिराम चौधरी का पुत्र राजन कुमार द्वारा किया गया है.पीड़िता ने कहा है कि उससे जब पूछताछ की कोशिश की गयी तो वे गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए और जान से मारने की धमकी दी गयी.अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार तिवारी ने बुधवार को चोरी के आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया,जिसे जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

