11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मरीजों को एमएमडीपी किट की मिलेगी ट्रेनिंग

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौतन में शनिवार को फाइलेरिया मरीजों के बीच रुग्णता प्रबंधन और विकलांगता रोकथाम किट का वितरण किया गया. इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आकाश कुमार ने कहा कि फाइलेरिया बीमारी जानलेवा नहीं बल्कि एक घातक बीमारी है.

प्रतिनिधि,सीवान. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौतन में शनिवार को फाइलेरिया मरीजों के बीच रुग्णता प्रबंधन और विकलांगता रोकथाम किट का वितरण किया गया. इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आकाश कुमार ने कहा कि फाइलेरिया बीमारी जानलेवा नहीं बल्कि एक घातक बीमारी है. फाइलेरिया मरीजों को सलाह देते हुए कहा कि एमएमडीपी किट का नियमित रूप से इस्तेमाल कर हाथीपांव के मरीज अपने बीमारी की बढ़ोतरी पर आसानी से काबू पा सकते हैं.लेकिन इसके लिए मरीजों को स्वयं जागरूक होना होगा. तभी उन्हें हाथीपांव जैसी बीमारी से राहत मिलेगी. स्थानीय स्तर पर 98 फाइलेरिया के मरीज है. जिसमें 15 रोगियों को एमएमडीपी किट दिया गया, जबकि 10 मरीजों का दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनाने के लिए आवेदन किया गया है. फाइलेरिया का इलाज समय से नहीं कराने वाले बन सकते हैं दिव्यांग जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश लाल ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश देते हुए कहा गया है कि एमएमडीपी किट वितरण के साथ ही उन्हें उसका प्रयोग करने के लिए भी अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण दिया जाये.ताकि उसका लाभ उनको मिल सकें.नहीं तो किट वितरण लेकर घर जाने वाले रोगी उसका सही से प्रयोग नहीं कर पाते हैं. एमएमडीपी किट में मरीजों को साबुन, एंटीसेप्टिक क्रीम, टब, मग, तौलिया सहित कई अन्य की सामग्री प्रदान की जाती है. जिसको मरीजों को फाइलेरिया ग्रसित अंगों की नियमित रूप से देखभाल के तरीके सिखाए जाते हैं.इस अवसर पर सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के डीपीसी धर्मेंद्र रस्तोगी, परिवार नियोजन परामर्शी प्रभात कुमार पाण्डेय, मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel