प्रतिनिधि, हुसैनगंज. प्रखंड के बड़रम पंचायत में करोड़ों रुपये की लागत से बना पंचायत सरकार भवन अब भी अधूरा है. बताया जाता है कि यह भवन अंदर से अपूर्ण है. वहीं भवन के मुख्य दरवाजे पर बाहर से ताले लटक रहे हैं. भवन के चारों तरफ घास व झाड़ी फैल गया है. उसकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है. बीडीसी नन्हें पांडे ने बताया कि सरकार द्वारा करोड़ों रुपये खर्च कर भवन बनाने का मुख्य उद्देश्य है कि प्रखंड कर्मी पंचायत सचिव, अंचल राजस्व कर्मी वहां रहकर अपने दैनिक कार्यों का निबटारा कर सकेंगे. ताकि स्थानीय ग्रामीणों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े. पंचायत सरकार भवन में आरटीपीएस काउंटर खोलकर जाति, आय, निवास प्रमाणपत्र के अलावे वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, जन्म मृत्यु एवं दाखिल खारिज के लिए ऑनलाइन किया जा सके. परंतु पंचायत भवन नहीं खुलने से बड़रम वासियों को उक्त सभी कार्यों के लिए आज भी लगभग आठ किलोमीटर दूरी तय कर हुसैनगंज प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है. बीडीओ राहुल कुमार ने बताया कि विगत 2011 से बड़रम में पंचायत सरकार भवन बन रहा है अभी तक कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण ठेकेदार द्वारा पंचायत भवन को भवन विभाग को हैंडओवर नहीं किया गया है. इस समस्या को लेकर इसकी सूचना जिला के वरीय पदाधिकारी को दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

