सीवान. सारण प्रमंडल अंतर्गत विभिन्न प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) की बकाया राशि के भुगतान में हो रही देरी को लेकर शुक्रवार को सारण प्रमंडल विपणन सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने संयुक्त निबंधक सहकारिता सैयद मसरूक आलम एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी सह सीवान सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक सौरभ कुमार से भेंट की. शिष्टमंडल ने दोनों अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर बताया कि जिले की सभी पैक्स द्वारा किसानों से धान की खरीद कर सीएमआर के रूप में बिहार राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) को आपूर्ति कर दी गई है, लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी अब तक भुगतान संबंधित कैश क्रेडिट ऋण खातों में राशि जमा नहीं की गई है. भुगतान में हो रही इस देरी से पैक्स पर ब्याज का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है और आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है. शिष्टमंडल ने मांग की कि राज्य खाद्य निगम सभी पैक्स को उनकी बकाया राशि के साथ-साथ बैंक के निर्धारित ब्याज दर के अनुसार ब्याज की भरपाई भी करें. उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र भुगतान नहीं हुआ तो अधिकांश पैक्स आगामी धान खरीद में भाग नहीं ले सकेंगे, जिससे किसानों को भी सीधा नुकसान होगा. संयुक्त निबंधक सैयद मसरूक आलम ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रबंधक (एसएफसी) से फोन पर तत्काल बातचीत की और एक सप्ताह के भीतर सभी पैक्स की बकाया राशि का भुगतान सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष उमाशंकर पांडे, पन्नालाल प्रसाद, दिनेश कुमार सिंह, दिलीप कुमार गुप्ता, बबलू कुमार दुबे, आर्यन कुमार राय, गुड्डू सिंह, मनोज कुमार सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, धर्मेंद्र यादव, विजय यादव, कामेश्वर मिश्र, बबन चौधरी, देवेंद्र सिंह एवं जगलाल राय सहित कई प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

