12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रियायती दरों पर कृषि यंत्र उपलब्ध करा रही पैक्स

जिले के नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष एवं प्रबंधकारिणी का दो दिवसीय प्रमंडलीय प्रशिक्षण एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का समापन शुक्रवार को हो गया. इसमें पैक्स में व्यवसायिक विविधीकरण बहुउद्देशीय सेवा केंद्र के रूप में कार्य करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया.

प्रतिनिधि, सीवान. जिले के नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष एवं प्रबंधकारिणी का दो दिवसीय प्रमंडलीय प्रशिक्षण एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का समापन शुक्रवार को हो गया. इसमें पैक्स में व्यवसायिक विविधीकरण बहुउद्देशीय सेवा केंद्र के रूप में कार्य करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया. उद्घाटन संयुक्त निबंधक सहयोग समितियां बिहार पटना शंभू सेन कुमार, संयुक्त निबंधक सारण प्रमंडल सैयद मसरूक आलम ने दीप प्रज्वलित कर किया. आंदर, बड़हरिया, दरौली, गोरेयाकोठी, गुठनी, हुसैनगंज, मैरवा, नौतन, रघुनाथपुर, सीवान सदर, जीरादेई प्रखंड के अध्यक्षों सहित अन्य का प्रशिक्षण आयोजित किया गया. विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं व गतिविधियों यथा खाद्यान्न अधिप्राप्ति, बिहार राज्य फसल सहायता योजना, मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना, बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना, सहकारी समितियों में अधिसंरचना निर्माण आदि की जानकारी दी गयी. संयुक्त निबंधक ने कहा कि .जमीनी स्तर पर पंचायतों में सहकारी संस्था की मूल स्तंभ पैक्स ही है.किसानों को रियायती दरों पर आधुनिक कृषि यंत्र उपलब्ध कराई जा रही है ताकि वे उन्नत कृषि व वैज्ञानिक खेती की तरफ अग्रसर हो, उनकी खेती में लागत कम एवं उत्पादन अधिक हो जिससे आमदनी बढ़े.फसल क्षति होने पर किसानों को बिहार राज्य फसल सहायता योजना का लाभ मिल रहा है. पैक्स के सशक्तिकरण को ले उनका कंप्युटरीकरण किया जा रहा है. मौके पर प्रबंध निदेशक सौरभ कुमार, संयुक्त निबंधक अंकेक्षण जितेंद्र कुमार, सहायक निबंधक सुमन कुमार सिंह, प्रशासी पदाधिकारी आलोक कुमार वर्मा, अनिल कुमार पांडे, विनय कुमार वर्मा, कोऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष नागेंद्र मिश्रा, निदेशक मंटू तिवारी, दिलीप कुमार, संतोष कुमार सिंह मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel