16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news. 243 किसानों से अब तक मात्र 1347 टन धान की खरीद

प्रमंडल के संयुक्त निबंधक ने सहकारिता विभाग के कार्यपालक सहायकों के साथ बैठक की

सीवान. सारण प्रमंडल के संयुक्त निबंधक सैयद मशरूक आलम ने मंगलवार को सीवान सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधकों और सहकारिता विभाग के कार्यपालक सहायकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विस्तृत समीक्षा बैठक की. बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरभ कुमार, सहायक निबंधक सुमन कुमार सिंह और बैंक के प्रशासी पदाधिकारी आलोक कुमार वर्मा उपस्थित रहे. समीक्षा के दौरान यह जानकारी सामने आई कि इस वर्ष अब तक 243 किसानों से 1347 एमटी धान ही खरीद हो सकी है. उन्होंने निर्देश दिया कि बीसीओ के हड़ताल के बावजूद किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए. सभी ब्रांच मैनेजर और कार्यपालक सहायक अपने-अपने स्तर से क्रय केंद्रों को सक्रिय करें और खरीद सुचारू रखें.

इस वर्ष धान खरीद हेतु चयनित 157 समितियों में से मात्र 71 समितियां सक्रिय हैं, जबकि 86 समितियों ने अभी तक खरीद शुरू ही नहीं की है. संयुक्त निबंधक ने इसे लापरवाही मानते हुए 24 घंटे के भीतर सभी निष्क्रिय समितियों को सक्रिय करने का सख्त निर्देश दिया.

सीएमआर राशि नहीं मिलने से एनपीए में गयीं 82 समितियां

बैठक में यह भी सामने आया कि 82 समितियों के खाते में सीएमआर राशि समय पर नहीं मिलने के कारण वे एनपीए और डीआर में चले गए हैं, जिससे किसानों के भुगतान प्रभावित हो रहे हैं. बिहार राज्य खाद्य निगम पर पिछले वर्ष का 1 करोड़ 76 लाख रुपये का भुगतान अब तक लंबित है, जिसके कारण पैक्स वित्तीय संकट से जूझ रहे हैं और खरीद की गति धीमी है. प्रशासन ने स्थिति सामान्य करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel