15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षकों के साथ छात्रों की भी ऑनलाइन हाजिरी

राज्य के छह जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत टैब के माध्यम से ऑनलाइन छात्रों की उपस्थिति दर्ज की कवायद के बाद मंगलवार से विद्यालयों में टैब वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. जिला पदाधिकारी डा़ आदित्य प्रकाश ने चिह्नित तेरह विद्यालयों के बीच दो दो टैब का वितरण अपने कार्यालय में किया.

प्रतिनिधि, सीवान. राज्य के छह जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत टैब के माध्यम से ऑनलाइन छात्रों की उपस्थिति दर्ज की कवायद के बाद मंगलवार से विद्यालयों में टैब वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. जिला पदाधिकारी डा़ आदित्य प्रकाश ने चिह्नित तेरह विद्यालयों के बीच दो दो टैब का वितरण अपने कार्यालय में किया. डीएम ने बताया कि शिक्षा व्यवस्था को पारदर्शी और आधुनिक बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों में टैबलेट के माध्यम से छात्रों और शिक्षकों की हाजिरी दर्ज करने का निर्णय लिया है. यह प्रक्रिया फेस रिकग्निशन तकनीक पर आधारित होगी. इससे यह सुनिश्चित हो सकेगा कि विद्यालय में कौन उपस्थित है और कौन नहीं उपस्थित है. वहीं डीइओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस नई व्यवस्था के तहत जिले के सभी प्राथमिक और मध्य विद्यालयों यथा 2357 विद्यालयों में 4917 टैबलेट वितरित किये जायेंगे. उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को छात्रों की संख्या के आधार पर दो या तीन टैबलेट दिये गये हैं. ये टैबलेट अत्याधुनिक होंगे और इन्हें इ-शिक्षा कोष पोर्टल से जोड़ा जायेगा. इससे छात्रों की तस्वीरें भी पोर्टल पर अपलोड की जायेगी. विभागीय अधिकारी कहीं से भी उपस्थिति की स्थिति की निगरानी कर सकेंगे. नयी व्यवस्था के अनुसार शिक्षकों की उपस्थिति प्रतिदिन सुबह 9 से 9:30 बजे तक और छात्रों की उपस्थिति 9:30 से 10 बजे तक दर्ज की जायेगी. इससे शिक्षा विभाग को रियल टाइम उपस्थिति डेटा मिलेगा और अनुपस्थित शिक्षक या छात्र की तुरंत जानकारी मिल सकेगी. डीइओ ने बताया कि प्रत्येक टैबलेट शिक्षा विभाग के पोर्टल से जुड़ा रहेगा. इससे विद्यालय प्रभारी को विभाग द्वारा समय-समय पर भेजे जाने वाले निर्देश, पाठ्यक्रम, मॉडल प्रश्नपत्र एवं अन्य शैक्षणिक सामग्री तत्काल मिलती रहेगी. स्कूलों की सभी गतिविधियों की जानकारी भी टैब के माध्यम से विभाग को भेजनी होगी. प्रत्येक टैब को एक यूनिक आइएमइआइ नंबर के आधार पर स्कूल से जोड़ा जायेगा ताकि डेटा की पहचान और सत्यता सुनिश्चित की जा सके. टैबलेट के वितरण के बाद अब शिक्षकों को इसका प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, ताकि वे इस डिजिटल प्रक्रिया का संचालन सुचारू रूप से कर सके. इस आधुनिक प्रणाली से विद्यालयों में न केवल उपस्थिति की पारदर्शिता आएगी, बल्कि शिक्षकों की जवाबदेही भी सुनिश्चित होगी. फेस अटेंडेंस के लिए स्कूलों को मिला हुआ है टैब इससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और विभागीय निगरानी की क्षमता में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं लोगों का कहना है कि इस टैबलेट से बच्चों की उपस्थिति बनने से मध्याह्न भोजन में बच्चों का आंकड़ा काफी कम होने की उम्मीद है. इससे जहां मध्याह्न भोजन योजना में चल रही लूट की प्रवृति पर भी रोक लगेगी. कई बार अधिकारियों के निरीक्षण में देखा गया है कि मध्याह्न भोजन में बच्चों की संख्या काफी अधिक थी और भौतिक सत्यापन में बच्चे काफी कम दिखे. अब तो मध्याह्न भोजन के समय में ही बच्चों की हाजिरी बनेगी कि किन- किन बच्चों ने मध्याह्न भोजन योजना का लाभ लेने में सफल रहे. मौके पर डीपीओ एसएसए जय कुमार, डीपीओ स्थापना रजनीश झा, सदर बीइओ संजय सिंह, लेखा पदाधिकारी साकेत कुमार, कर्मी विश्वमोहन कुमार, एचएम राकेश कुमार, रीतेश कुमार, ओमप्रकाश प्रसाद, रामाकांत पांडे, सुधीर कुमार श्रीीवास्तव, रामकिशुन अकेला व डा़ तरूण पाठक सहित अन्य उपस्थित रहे. इन स्कूलों को मिला टैब वीएम हाइ स्कूल सीवान, मवि अभ्यासार्थ सीवान, आदर्श वीएम मिडिल स्कूल सीवान, रजवंशी देवी उवि सीवान, ब्रज किशोर उवि सीवान, डीएवी उवि सीवान, आर्य कन्या उवि सीवान, मवि नगर पालिका सीवान, मवि नया बाजार उर्दू, मवि डीएवी सीवान, उमवि टड़वा व मवि कचहरी सीवान . …

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel