17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news. दो ट्रकों की टक्कर में एक चालक की मौत, दूसरा गंभीर

भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया रेलवे ओवरब्रिज के पास हुआ हादसा

भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के मलमलिया रेलवे ओवरब्रिज के पास मंगलवार की देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ. मोतिहारी से छपरा जा रहे एक ट्रक और छपरा के डोरीगंज से बालू लादकर आ रहे दूसरे ट्रक के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे, जिससे टक्कर इतनी भीषण रही कि दोनों ट्रकों के आगे के हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. टक्कर की तेज आवाज दूर तक सुनाई दी, जिसे सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर जुट गए. दृश्य इतना भयावह था कि प्रत्यक्षदर्शियों की आंखें खुली की खुली रह गई.

मोतिहारी से छपरा जा रहे ट्रक के चालक, सारण जिले के निवासी अखिलेश कुमार सिंह के पुत्र गौरव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, दूसरे ट्रक संख्या 8589 के चालक, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के दूरियाहटा गांव निवासी ईसाक अंसारी के पुत्र अबरार अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गए.

दोनों ट्रकों को पुलिस ने किया जब्त

सूचना मिलने पर भगवानपुर हाट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बसंतपुर में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल सीवान रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. पुलिस ने मृत चालक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. दोनों क्षतिग्रस्त ट्रकों को जब्त कर लिया गया है तथा हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है. प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को दुर्घटना की मुख्य वजह बताया जा रहा है.

आरओबी पर बार-बार हो रहा हादसा

मलमलिया रेलवे ओवरब्रिज के पास बार-बार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. हादसे के बाद लोगों ने रेलवे ओवरब्रिज के दोनों सिरों पर छोटे-छोटे ठोकर बनाने की मांग की, ताकि ओवरब्रिज पर चढ़ते और उतरते समय वाहन चालक अपनी रफ्तार नियंत्रित कर सकें. लोगों का कहना है कि ओवरब्रिज के दोनों ओर ठोकर बनाना अत्यंत आवश्यक है, जिससे भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel