प्रतिनिधि, सीवान. त्योहार के दौरान यातायात व्यवस्था को सुगम व आसान बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा रुट प्लान तैयार किया गया है. रामनवमी के मद्देनजर शोभायात्रा में आमजनों की सुविधा को देखते हुए सीवान शहरी क्षेत्र के यातायात संबंधित प्लान में कई तरह के बदलाव किये गये है. रविवार को यातायात के सुगम संचालन व नियंत्रण के लिए अग्निशमन, एम्बुलेंस, शव वाहन, व इमर्जेंसी वाहन को छोड़कर यातायात प्लान में कई तरह की तब्दीली करते हुए व्यवस्था की गयी है. शहर में सभी बड़ी गाड़ियों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा. वहीं मैरवा से आने वाले गाड़ियों को शहर के गोपालगंज मोड के समीप से शहर में जाने वाली सड़क पर चार पहिया, व्यावसायिक वाहन का परिचालन बंद रहेगा. महादेवा रोड में गांधी मैदान के सामने से शहर के तरफ जाने वाली चार पहिया, व्यावसायिक वाहन और तीन पहिया वाहन समेत अन्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. अस्पताल रोड में बड़हरिया स्टैंड से बाईपास रूट में वाहनों को मोड़ दिया जायेगा. बड़हरिया स्टैंड से अस्पताल की तरफ वाहन प्रवेश करेंगे. बबुनिया मोड़ से शहर की तरफ आने वाली सभी वाहनों का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा, स्टेशन की तरफ जाने वाली वाहनों को देवी मोड़ के तरफ से मोड़ दिया जाएगा, सराय मोड और टेलहट्टा बाजार के तरफ किसी भी प्रकार के वाहन का परिचालन बबुनिया मोड़ से ही बंद रहेगी. वही रजिस्ट्री कचहरी मोड़ से कागजी मोहल्ला की तरफ वाहनों का परिचालन बंद रहेगा और यह सड़क एकल मार्ग रहेगी, डीएवी मोड़ से शांति वटतवृक्ष के तरफ किसी भी वाहनों का परिचालन नहीं होगा. वहीं मैरवा में रामनवमी जुलूस के दौरान मैरवा थाना क्षेत्र से निकलने वाले जुलूस को देखते हुए दो घंटे के लिए सीवान गुठनी मुख्य मार्ग जो बभनौली, तितिरा एवं उत्तर प्रदेश से आने वाले रास्तों में नवका टोला के पास रूट डायवर्ट किया गया हैं. जबकि एवं उत्तर प्रदेश के रामपुर से आने वाली रास्तो में वाहनों को धरनी छापर के पास रोक दिया जायेगा. रघुनाथपुर में जुलूस के दौरान दो घंटे के लिए सिसवन दरौली मुख्य मार्ग जो रघुनाथपुर बाजार होकर जाता है. उसको राजपुर चौक से डायवर्ट किया जाएगा. वहीं फुलवरिया मोड़ से नहर मार्ग होते हुए पंजवार मोड पर पुनः सिसवन दरौली मुख्य मार्ग में छोटी गाड़ियों का आवागमन होगा. भारी वाहनों को दो घंटे के लिए राजापुर पेट्रोल पंप के पास रोका जाएगा.डीएसपी यातायात ने पर्व के दौरान लोगों से अनावश्यक रूप से दो, तीन व चार पहिया वाहन लेकर शहर में आने से बचने की अपील की. साथ ही लोगों से सड़क किनारे गलत तरीके से वाहनों की पार्किंग नहीं करने पर जोर दिया. यहां बनाया गया है पार्किंग शहर में रामनवमी को लेकर शोभा यात्रा को देखते हुए शहर के गोपालगंज मोड़ के पास अंबेडकर स्मारक स्थल के बगल में ,बबुनिया मोड़ के पास बेलहटा पार्किंग स्थल बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है