11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news : सीएम के कार्यक्रम में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डीएम

siwan news : मुख्यमंत्री की समृद्धि यात्रा को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय

siwan news : सीवान. 21 जनवरी को प्रस्तावित मुख्यमंत्री की समृद्धि यात्रा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है. यात्रा के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए डीएम और एसपी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक कर तैयारियों की गहन-पड़ताल शुरू कर दी है. बैठक में प्रशासनिक व्यवस्था से लेकर विधि-व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम, यातायात प्रबंधन और आपात सेवाओं तक हर बिंदु पर बारीकी से चर्चा की जा रही है. जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री के आगमन से लेकर कार्यक्रम समाप्ति तक किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सभी विभाग समयबद्ध और समन्वित ढंग से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें. डीएम ने सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए यातायात को सुचारू रखने, पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने, भीड़ नियंत्रण और एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड जैसी आपात सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया. विदित हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, मैरवा अवस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं एनएम कॉलेज के निरीक्षण के साथ विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण तथा जिला के सभी विभागों के कार्यकलापों की समीक्षात्मक बैठक, जल जीवन हरियाली पार्क के निरीक्षण के साथ राजेंद्र स्टेडियम में जनसभा में शिरकत करने का कार्यक्रम है. पुलिस अधीक्षक पूरन कुमार ने कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखने, पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती और यातायात नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. बैठक में स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया कि सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करें, ताकि समृद्धि यात्रा ” के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या सुरक्षा चूक की गुंजाइश न रहे और कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण व सफलतापूर्वक संपन्न हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel