संवाददाता,सीवान. जिले के आठ सीटों के लिये नामांकन कार्य प्रारंभ हो जाने के बाद राजनीतिक चर्चा तेज होने लगी है.इस बीच अब सबकी नजरें महागठबंधन व एनडीए के उम्मीदवारों के घोषित होनेवाले चेहरे की तरफ टिकी है.दोनों प्रमुख गठबंधनों के सीट शेयरिंग को लेकर बढ़े पेंच ने उम्मीद लगाये प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की बेचैनी बढ़ा दी है.इस बीच पार्टी नेतृत्व के मुताबिक भाजपा के गोरयाकोठी व दरौंदा के मौजूदा विधायकों के चेहरे पर ही फिर चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है.यही हाल महागठबंधन के भी पांच सीटों को लेकर है. रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र की सीट से मो.शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा सहाब के व सीवान सीट से विधायक अवध बिहारी चौधरी के चुनाव मैदान में उतरने को लेकर यह कहा जा रहा है कि राजद नेतृत्व ने हरी झंडी दे दी है.रघुनाथपुर के मौजूदा राजद विधायक हरिशंकर यादव खुद ओसामा के चुनाव प्रचार की मुहिम में शामिल हैं.उधर भाकपा माले ने अपने जिले के तीन सीटों से नामांकन की तिथि का एलान भी कर दिया है.जीरादेई से मौजूदा विधायक अमरजीत कुशवाहा व दरौली से विधायक सत्यदेव राम के अलावा दरौंदा से पिछले चुनाव में उम्मीदवार रहे पूर्व विधायक अमरनाथ यादव के 14 अक्टूबर को नामांकन की पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है.पार्टी के जिला सचिव हंसनाथ राम ने कहा कि तीनों सीट पर हमारा चुनाव लड़ना तय है. महागठबंधन के बड़हरिया,गोरेयाकोठी,महाराजगंज से तथा एनडीए के सीवान,रघुनाथपुर,जीरादेई,दरौली,महाराजगंज,बड़हरिया से प्रत्याशी तय करना बाकी है.पिछले चुनाव में बड़हरिया,रघुनाथपुर,जीरादेई व महाराजगंज से जदयू व सीवान,दरौली से भाजपा ने अपने उम्मीदवार दिये थे. उधर रघुनाथपुर से एनडीए के तरफ से जदयू के साथ ही भाजपा की भी दावेदारी करने की बात सामने आती रही है.अब चर्चा इस बात की है कि भाजपा से दावेदारी कर रहे एक उम्मीदवार के यहां टिकट हासिल नहीं होने पर वे गोरयाकोठी से महागठबंधन से भाग्य आजमा सकते हैं.इसके अलावा दरौंदा से पिछले चुनाव में भाग्य आजमानेवाले एक चेहरे को जदयू नेतृत्व रघुनाथपुर सीट से उतार सकती है.हालांकि दोनों सीटों को लेकर यह चर्चा तक ही है.नेतृत्व के फैसले के बाद ही सही तस्वीर सामने आ सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

