36.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बथान में सोये अधेड़ की हत्या

दरौली थाना क्षेत्र डुमरहर गांव में बुधवार की सुबह नंदलाल राम (52) वर्ष की सर कुचलकर हत्या कर देने से हड़कंप मच गया. परिजनों को घटना की जानकारी तब हुई जब वह बथान पर आये. उन्होंने देखा कि खून से लथपथ हालत में वह बिस्तर पर पड़ा हुआ है. घटना के बाद परिजनों के चीखने -चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये.

प्रतिनिधि. गुठनी. दरौली थाना क्षेत्र डुमरहर गांव में बुधवार की सुबह नंदलाल राम (52) वर्ष की सर कुचलकर हत्या कर देने से हड़कंप मच गया. परिजनों को घटना की जानकारी तब हुई जब वह बथान पर आये. उन्होंने देखा कि खून से लथपथ हालत में वह बिस्तर पर पड़ा हुआ है. घटना के बाद परिजनों के चीखने -चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये. परिजनों ने कहा कि उसकी हत्या वजनदार व नुकीली चीज से हुई है. उसके सर, आंख, गले, होठ, नाक पर गंभीर चोट के निशान मिले थे. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसडीपीओ चंदन कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह,व अन्य पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष का कहना है कि घटना के बाद पुलिस परिजनों से लगातार पूछताछ कर रही है. अभी तक घटना के संबंध में कोई विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस गांव में कैंप कर रही है. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल परिवार में उसकी पत्नी हेमा देवी और बेटे अमरजीत राम, इंद्रजीत राम के साथ लड़की निशा कुमारी है. उसकी पत्नी उसे बार-बार याद करके बेहोश हो जा रही थी. और यही कह रही थी कि अब उसका भरण पोषण कौन करेगा. तीनों बच्चे पिता के शव से लिपटकर रो रहे थे. और यही कह रहे थे कि हमने आखिर भगवान का क्या बिगाड़ा था. जो उन्होंने इस दिन को हमारे सामने लाकर रख दिया. विधायक ने दिया अपराधियों को पकड़ने का अल्टीमेटम डुमरहर गांव में बुधवार को सुबह ग्रामीणों के आक्रोश के बाद मौके पर पहुंचे विधायक सत्यदेव राम ने पुलिस को घटना में संलिप्त अपराधियों को पकड़ने का अल्टीमेटम दिया. और कहा की अगर जल्द घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई. तो सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने के लिए विवश होंगे. उन्होंने बताया की लगातार क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध की घटनाओं से लोगों के अंदर दहशत व्याप्त है. बावजूद पुलिस किसी मामलों में अभी तक पर्दाफाश नहीं कर पाई है. उन्होंने ग्रामीणों को सुरक्षा देने, मामले की जल्दी से जांच करने, दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने, अपराधियों की गिरफ्तारी, पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की मांग किया. प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने परिजनों से घटना के बाद से ही पूछताछ कर रही है. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel