25.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य सड़क पर जमा हुआ 100 टन कचरा

शहर की सड़कों पर चार दिनों में सौ टन से अधिक कचरा जमा है.बाजार से लेकर गली मोहल्लों तक में कचरे का अंबार कूड़ा प्वाइंट पर लगा हुआ है. इसके कारण निकलने वाले बदबू से लोगों को आने जाने में काफी परेशानी बढ़ गयी है. नगर परिषद के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने शनिवार को चौथे दिन भी कूड़ा गिराने के लिये कोई समाधान नहीं निकाल सके

प्रतिनिधि,सीवान. शहर की सड़कों पर चार दिनों में सौ टन से अधिक कचरा जमा है.बाजार से लेकर गली मोहल्लों तक में कचरे का अंबार कूड़ा प्वाइंट पर लगा हुआ है. इसके कारण निकलने वाले बदबू से लोगों को आने जाने में काफी परेशानी बढ़ गयी है. नगर परिषद के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने शनिवार को चौथे दिन भी कूड़ा गिराने के लिये कोई समाधान नहीं निकाल सके. इसके कारण 15 वार्डों से निकलने वाला कूड़ा कचरा प्वाइंट पर पर पड़ा हुआ है. कचरा के कारण जगह-जगह मुख्य नाले भी भर गये है. जिससे जल निकासी में भी परेशानी हो रही है. इधर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह का स्थानांतरण भी हो गया है. इसके कारण भी कोई भी अधिकारी व जनप्रतिनिधि जमीन चिन्हित करने में रूचि नहीं दिखा रहे है. शहर में बड़हरिया स्टैंड, फतेहपुर दुर्गा मंदिर के समीप, कचहरी दुर्गा मंदिर के समीप, नया बाजार, स्टेशन रोड, बबन पान भंडार, बबुनिया रोड ,रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्थानों पर सड़क पर ही कूड़ा का अंबार लगा हुआ है. बताया जाता है कि पहले शहर से दूर ग्रामीण क्षेत्र में पतियाव गांव के चंवर कूड़ा गिराया जाता था़ जहां पर ग्रामीणों ने कूड़ा से निकलने वाली दुर्गंध के कारण विरोध प्रदर्शन करते हुए कूड़ा गिराने से मना कर दिये. इसके बाद से ही चार दिनों से शहर के मुहल्लों से निकलने वाला कूड़ा नहीं गिर पा रहा है. सफाई मजदूर मोहल्लों से कूड़ा लाकर कचरा प्वाइंट पर ही सड़क के बीचों बीच कूड़ा गिरा दे रहे है. नगर परिषद के स्वच्छता पदाधिकारी उज्जवल तिवारी ने बताया कि कूड़ा गिराने के लिये जगह की खोज की जा रही है. अभी पतियांव गांव में भाड़े पर के स्थान पर कूड़ा गिराने से लोगों ने मना कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें