13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मां गढ़देवी राजकीय मेला शुरु

महाराजगंज. प्रखंड के बलिया के मां गढ़देवी राजकीय मेले की रंगारंग शुरुआत शनिवार को हुई. .कला संस्कृति एवं युवा विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित मेले का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, देवेशकांत सिंह, पूर्व विधायक हेमनारायण साह, डीएम मुकुल कुमार गुप्ता, प्रभारी एसपी नीरज कुमार, डीडीसी मुकेश कुमार, एसडीओ अनिल कुमार, एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

प्रतिनिधि,महाराजगंज. प्रखंड के बलिया के मां गढ़देवी राजकीय मेले की रंगारंग शुरुआत शनिवार को हुई. .कला संस्कृति एवं युवा विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित मेले का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, देवेशकांत सिंह, पूर्व विधायक हेमनारायण साह, डीएम मुकुल कुमार गुप्ता, प्रभारी एसपी नीरज कुमार, डीडीसी मुकेश कुमार, एसडीओ अनिल कुमार, एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर स्वास्थ्य सह विधि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि मां गढ़देवी का इतिहास बहुत ही प्राचीन है. जिसे देखते हुए मेले को चार साल से राजकीय दर्जा मिला है. बिहार सरकार व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में गढ़ देवी राजकीय मेला पिछले चार साल से सफलता पूर्वक आयोजित हो रहा है. मौके पर जिला पार्षद अध्यक्ष संगीता यादव, मेला समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र पाण्डेय, सहायक निर्वाची पदाधिकारी दिलीप कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार, बीडीओ विंदु कुमार, सीओ जितेंद्र पासवान, निर्वाचन पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी हरिश्चंद्र, भाजपा अध्यक्ष रंजीत प्रसाद व राहुल तिवारी, पूर्व भाजपा अध्यक्ष संजय पांडेय, पंडित मनोज पांडेय, भाजपा मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुप्ता, शिवम कुमार, ई. आशोक कुमार गुप्ता, त्रिपुरारी शरण सिंह, अजय कुमार सिंह, प्रो.अभिमन्यु सिंह व जदयू नेता सत्येंद्र ठाकुर, हरिशंकर आशीष, मुन्ना कुमार उर्फ प्रधानजी, मनोज कुमार, विकास पांडेय, शिक्षक हरेंद्र कुमार, शुभम पांडेय, मिथिलेश कुमार सिंह, करुणा कांत सिंह आदि उपस्थित थे. क्षेत्रीय कलाकारों मे बिखेरा जलवा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी कलाकारों ने अपने गायन से समां बांध दिया. भोजपुरी जगत के चर्चित लोक गायक आलोक कुमार पांडेय, लोक गायिका संजोली पाण्डेय ने अपनी कला का बेहतरीन नमूना पेश किया. दोनों ग्रुप के कलकारों ने एक से बढ़कर एक भोजपुरी भक्ति गीत पेश कर मंत्रमुग्ध कर दिया. सबकी मनोकामनाएं पूरी करती हैं मां गढ़देवी प्रखंड का बलिया गांव मां गढ़ देवी के नाम से विख्यात है. मां गढ़देवी के दर्शन करने के लिए राज्य के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. मां के दरबार से कोई खाली हाथ नहीं लौटता है.मां सबकी मनोकामनाएं पुरी करती हैं. लोग बताते है की मंदिर के नीचे गहरी गुफा में 24 घंटे दीपक जलता रहता है. 1952 से चैत्र रामनवमी के दिन भव्य मेले का आयोजन किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel