प्रतिनिधि, गुठनी/मैरवा. गुठनी थाना क्षेत्र के बरपालिया के अधेड़ की मौत मैरवा रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर हो गई. उसकी पहचान प्रहलाद राम (50) वर्ष के रूप में हुई है. मैरवा रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोगों ने बताया कि अप लाइन पर नौ बजे आ रही लिच्छवी एक्सप्रेस के आगे अधेड़ कूद गया, जिसकी मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं स्टेशन पर मौजूद लोगों के चिल्लाने की आवाज से आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और आरपीएफ को दी गई. जिसके बाद उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. परिजनों ने बताया कि प्रहलाद राम बुधवार की सुबह घर से निकले थे. वे मानसिक रूप से विक्षिप्त थे. जिसके बाद परिजन बेहाल हो उसे ढूंढने के लिए परेशान हो गए. उसे परिजन सरकारी भवन, पंचायत भवन, आसपास के घरों, ग्रामीणों से, रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों से भी संपर्क किया. लेकिन उसका कही कोई सूचना नहीं मिली. परिजनों का कहना था कि पुलिस द्वारा उसके मौत की सूचना फोन पर दी गई. हालांकि स्टेशन पर मौजूद लोगों में चर्चा थी कि पारिवारिक कलह से तंग आकर अधेड़ ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर लिया. मैरवा थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि पुलिस को इसकी जानकारी परिजनों द्वारा नहीं मिली है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच पड़ताल करेगी. . परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़- बरपलिया निवासी प्रहलाद राम की मौत के बाद परिजन बेसुध हो गए. उसके पार्थिव शरीर से लिपटकर उसके बच्चे रो रहे थे. वहीं उसकी पत्नी वहां मौजूद लोगों से उसे दिखाने की बार बार जिद्द कर रही थी. मौजूद लोग मृतक के परिजनों को संभालने में जुटे हुए थे. जैसे ही वाहन से उसका शव पहुंचा. ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

