प्रतिनिधि, सीवान. शनिवार की दोपहर में सीवान जंक्शन के पूर्वी छोर डाउन स्टार्टर सिग्नल के समीप मालगाड़ी की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई. मृतक की पहचान ओम प्रकाश गिरी के रूप में हुई है जो एमएच नगर थाने के सिसवा खुर्द निवासी स्व हंसनाथ गिरी के पुत्र थे. घटना के संबंध में आरपीएफ निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि दोपहर 12 बजे कंट्रोल से सूचना मिली कि लाइन नंबर 4 में डाउन स्टार्टर सिग्नल के अंदर पचरूखी साइड में एक व्यक्ति की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई है. घटनास्थल पर झोला में कपड़े, अन्य सामान एवं मोबाइल पड़ा मिला. मोबाइल में मौजूद एक नंबर पर बात किया गया तो कॉल रिसीव करने वाले द्वारा बताया गया कि यह नंबर ओम प्रकाश गिरी का है जो सिसवा खुर्द थाना एम एच नगर हसनपुरा के रहने वाले हैं. . घटना की सूचना पाकर मृतक ओम प्रकाश गिरी के छोटे भाई जितेंद्र कुमार गिरी मौके पर उपस्थित हुए और शव को देखकर शव की पहचान अपने बड़े भाई ओम प्रकाश गिरी रूप में किया. मृतक के भाई ने बताया कि चार दिन पूर्व उनके बड़े भाई ओम प्रकाश गिरी गोरखपुर इलाज कराने गये थे और वहीं एक रिलेटिव के यहां रुके थे. आज मौर्य एक्सप्रेस से घर आने की बात बताये थे. किन्तु वह घर नहीं पहुंचे और सीवान स्टेशन पर ट्रेन से कटकर मृत्यु होने की सूचना मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है