27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेहंदार महोत्सव में कलाकारों ने बिखेरा जलवा

महेंद्रनाथ धाम परिसर में महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित मेहंदार महोत्सव का उद्घाटन दरौंदा विधायक कर्णजीत सिंह,जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के साथ जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव, जिप सदस्य ब्रजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया

प्रतिनिधि,सिसवन. महेंद्रनाथ धाम परिसर में महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित मेहंदार महोत्सव का उद्घाटन दरौंदा विधायक कर्णजीत सिंह,जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के साथ जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव, जिप सदस्य ब्रजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.कार्यक्रम की शुरुआत गौरी कला मंडपम के कलाकारों द्वारा शिव विवाह लोक नृत्य के सुंदर नाटक से हुआ. सूफी गीत व गजल के प्रसिद्ध गायक कुमार सत्यम की गजल ने समां बांधा दिया. महोत्सव के दौरान मंच पर विधायक कर्णजीत सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन सनातन के लिए महत्वपूर्ण है. कहा कि इस महोत्सव का शुरूवात एनडीए की सरकार ने 2017 में शुरू किया था.विधायक ने लोगो से आग्रह किया महाशिवरात्रि को शांति पूर्ण तरीके से मनाये. वहीं जिप अध्यक्षा संगीता देवी ने महोत्सव को खुशी पूर्वक मानने की बात कही.डीएम मुकुल गुप्ता ने कहा कि महोत्सव का मुख्य उद्देश्य स्थानीय कलाकारों को मंच देना है, ताकि उनकी आवाज देश-दुनिया तक पहुंचायी जाये. शिष्या पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया शिव तांडव महोत्सव के मंच पर दोपहर एक बजे से ही स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति शुरू कर दिया था. जिसमें शिष्या पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा शिव तांडव प्रस्तुत किया गया,वहीं करुणेश कुमार मिश्रा और उनकी टीम ने भक्ति गीत के बाद टिप टिप बरसा पानी , मेरे रश्के कमर, तुम्हे अपना बनाने को जैसी क्लासिकल गायन से श्रोताओं को गुदगुदाया.विधि व्यवस्था की जिम्मेदार स्थानीय सीओ पंकज कुमार, बीडीओ राजेश कुमार, थानाध्यक्ष गौरव सिन्हा संभाले हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें