प्रतिनिधि, सीवान. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने अपराधियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई तेज कर दी है. जेल में बंद कुख्यात अपराधियों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है, ताकि जमानत पर रिहा होने के बाद वे चुनावी माहौल न बिगाड़ सकें. मुख्यालय के निर्देश पर सभी जिलों में हिस्ट्रीशीटर्स, सक्रिय अपराधियों और शरारती तत्वों की सूची तैयार कर ली गयी है. पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी शुरू कर दी है. जिले में क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए-3) के तहत 142 प्रस्ताव में 49 हिस्ट्रीशीटर्स और भूमाफिया के खिलाफ आदेश पारित है. जबकि 93 प्रस्ताव सुनवाई के लिए प्रक्रियाधीन है. जबकि कई अपराधियों के खिलाफ जिला बदर के प्रस्ताव भेजे गए हैं. पुलिस ने पिछले पांच वर्षों के अपराध इतिहास की समीक्षा शुरू की है, ताकि संभावित खतरे की पहचान हो सके. वहीं बिहार- यूपी के बॉर्डर पर निगरानी बढ़ाई गई है, और संवेदनशील बूथों की सूची तैयार की जा रही है. शराब और हथियार तस्करी रोकने के लिए इंटर-डिस्ट्रिक्ट पुलिसिंग को मजबूत किया गया है. सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट और फेक न्यूज को रोकने के लिए साइबर सेल सक्रिय है. 15602 लोगों के विरुद्ध बंध पत्र की हो चुकी हैं कार्रवाई- जिले में विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीएनएसएस की धारा 126 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई के लिए 26004 लोगों को चिन्हित किया गया हैं. जिसमें अब तक 15602 व्यक्तियों के विरुद्ध बंध पत्र की कार्रवाई हो चुकी हैं. जबकि वारंटियों की बात करें तो जिले में 2933 वारंट का निष्पादन होना हैं. जिसमें पुलिस 1481 वारंटों का निष्पादन कर चुकी हैं. जिसमें 912 वारंट अब भी लंबित हैं. चौक चौराहों पर जांच जारी, लोगों में हड़कंप- विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. जिले के विभिन्न चौक-चौराहों और यूपी बॉर्डर से लगे क्षेत्रों में आईटीबीपी और सीआरपी की कंपनियां तैनात की गई हैं. ये बल वाहनों, यात्रियों और सामान की सघन जांच कर रहे हैं ताकि अवैध हथियार, नकदी और अन्य गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके. जिला प्रशासन और चुनाव आयोग के निर्देश पर यह कदम शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है. सीवान की सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

