प्रतिनिधि, सीवान. जिला के जीविका संपोषित 1915 ग्राम संगठन स्तर पर शुक्रवार से महिला संवाद कार्यक्रम की शुरूआत हो गयी. प्रदेश स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. यह महिला संवाद कार्यक्रम 15 जून तक चलेगा. जीविका जिला परियोजना समन्वय इकाई द्वारा जिला पदाधिकारी के मार्गदर्शन में महिला संवाद यात्रा के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया था . इस प्रशिक्षण में सभी प्रखंड परियोजना इकाइयों के कर्मचारियों सहित कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर, एरिया कोऑर्डिनेटर, बीपीएम, लेखापाल, कार्यालय सहायक एवं जिलास्तरीय सभी कर्मियों सहित लगभग 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. प्रशिक्षण में महिला संवाद कार्यक्रम के संपूर्ण क्रियान्वयन प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गयी. जिसमें विभिन्न समितियों के गठन, समुदाय का सशक्तिकरण, व्यापक प्रचार रणनीतियाँ, एमआइएस प्रणाली व अनुश्रवण, पूर्व तैयारियां, गतिविधियों की चेकलिस्टिंग, उपयोग में लाए जाने वाले टूल्स व तकनीक, अन्य विभागों के साथ समन्वय और आपातकालीन स्थितियों से निपटने की योजना जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन दिया गया था. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य महिला संवाद कार्यक्रम के लिए सभी कर्मियों की तैयारी और आत्मविश्वास को मजबूत करना था, ताकि यह कार्यक्रम जिले में प्रभावी और सफलतापूर्वक क्रियान्वित हो सके. इधर महिला संवाद कार्यक्रम की सफलता को लेकर कार्यक्रम के समुचित अनुसरण हेतु जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता द्वारा विभिन्न समितियों का गठन भी किया गया है. जिसका उद्देश्य सतत अनुसंधान प्रशिक्षण एवं कार्यशाला आयोजन कर आपसी समन्वय के साथ व्यापक प्रचार प्रसार करना है. जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति में अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, निदेशक डीआरडीए, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका को नामित किया गया है. साथ ही साथ प्रखंड स्तरीय अनुश्रवण समिति का भी गठन किया गया है. जो अपने स्तर से अपने क्षेत्रांतर्गत सभी ग्राम संगठनों के साथ महिला संवाद आयोजन का पूर्ण अनुश्रवण करेगी एवं समिति के सभी सदस्य कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से भाग लेंगे. वहीं डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय से महिला संवाद रथ को रवाना किया. मौेके पर जिप अध्यक्ष संगीता यादव, डीडीसी मुकेश कुमार, उप समाहर्ता नवनील कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

