प्रतिनिधि, महाराजगंज. महाराजगंज उप डाकघर में पिछले एक सप्ताह से लिंक नहीं रहने से सभी प्रकार के कार्य ठप पड़े हुए हैं. लिंक फेल रहने के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उप डाकघर का लिंक फेल होने की सूचना विभाग के वरीय पदाधिकारियों को जानकारी देने के बावजूद भी वरीय अधिकारी इस समस्या को दूर करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. ऐसे में त्योहारी सीजन में उपभोक्ताओं को पैसे की जमा निकासी में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पेमेंट, डिपॉजिट अन्य काम के लिए उपभोक्ता डाकघर पहुंचते हैं और घंटों इंतजार के बावजूद बिना काम हुए वापस घर लौट जाते हैं. पूछताछ करने पर कर्मचारी दूसरे दिन आने की सलाह देते हैं. अमूमन दूसरे दिन भी वही स्थिति रहती है. लिंक की समस्या का समाधान करने में डाक विभाग नाकाम है. जिसको लेकर उपभोक्ताओं में खासा आक्रोश देखा जा रहा है. इस संबंध में पोस्टमास्टर रविशंकर ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से लगातार लिंक फेल है. जिस कारण जमा-निकासी व नया खाता नहीं खुल रहा है,. स्पीड पोस्ट कार्य बाधित है, पोस्टऑफिस एजेंट का शेड्यूल जमा नहीं हो पा रहा है. जिस कारण आने वाले 15 तारीख तक अगर पैसे जमा न हो पाया तो एजेंटों को विलंब शुल्क जमा करना पड़ जाएगा. एक तरफ पोस्ट ऑफिस के सभी कार्य ऑनलाइन हो गए हैं और इस तरह लिंक नहीं रहने से सारा काम ठप पड़ा हुआ है. पोस्ट मास्टर रविशंकर ने बताया कि लिंक फेल रहने की समस्या से आला अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

