7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाकुंभ से लौट रहा पिकअप पलटा, युवक की मौत

महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन यूपी के फूलपुर थाना के शाहगंज—आजमगढ़ मार्ग पर पलिया गांव के पास पलट गयी.जानकारी के मुताबिक जीरादेई थाना क्षेत्र के सिसहनी और आसपास के लोग स्नान के लिए प्रयागराज गए थे.घटना रविवार की अहले सुबह की है.इस दुर्घटना में पचरुखी थाना क्षेत्र के गूलरबगा निवासी मुन्नीलाल चौरसिया की मौत हो गयी.पिकअप में सवार छह महिलाएं सहित 15 लोग घायल हो गये.

प्रतिनिधि,जीरादेई. प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन यूपी के फूलपुर थाना के शाहगंज—आजमगढ़ मार्ग पर पलिया गांव के पास पलट गयी.जानकारी के मुताबिक जीरादेई थाना क्षेत्र के सिसहनी और आसपास के लोग स्नान के लिए प्रयागराज गए थे.घटना रविवार की अहले सुबह की है.इस दुर्घटना में पचरुखी थाना क्षेत्र के गूलरबगा निवासी मुन्नीलाल चौरसिया की मौत हो गयी.पिकअप में सवार छह महिलाएं सहित 15 लोग घायल हो गये. घायलो का सीएचसी में उपचार चल रहा है. इस हादसे में चार लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.जिनका इलाज आजमगढ़ के सरकारी अस्पताल में चल रहा है.घायलों में रामाजी चौरसिया,सुवास चौरसिया,गुलाबचंद,किसनावती देवी,सुरेंद्र,कमला,हीरा यादव सहित अन्य लोग शामिल है.घटना का कारण वाहन का चक्का ब्लास्ट होना है. जानकारी के मुताबिक सभी श्रद्धालु देर रात पिकअप वैन से स्नान करने के बाद प्रयागराज से घर लौट रहे थे.फूलपुर थाना क्षेत्र के पलिया गांव के समीप पहुंचे थे कि अचानक टायर फटने से चालक ने नियंत्रण खो दिया. इसके चलते पिकअप अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गयी. पिकअप में 20 लोग सवार थे.दुर्घटना के बाद अफरातफरी मच गई.स्थानीय लोगों ने घायलों को पिकअप से निकाला.एंबुलेंस से घायलों को फूलपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है.जहां प्राथमिक उपचार के बाद चार घायलों को बेहतर इलाज के लिए आजमगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.इधर दुर्घटना की खबर से सिसहनी गांव में मायूसी छा गयी है.परिजन आजमगढ़ के लिए रवाना हो गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel