11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लुधियाना में दरौली निवासी व्यवसायी की हत्या

लुधियाना के ढंडारी खुर्द स्थित दुर्गा कॉलोनी में लुटेरे ने एक शोरूम मालिक की हत्या कर लाखों का इलेक्ट्रानिक्स सामान लूटकर फरार हो गये. मरने वाले की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के काशीहारी निवासी रामधनी तिवारी (55) के रूप में हुई है. घटना सोमवार के रात की बतायी जाती है. रामधनी शोरूम के ऊपर बने रेस्ट रूम में ही रात में सोते थे.

प्रतिनिधि. दरौली/गुठनी. लुधियाना के ढंडारी खुर्द स्थित दुर्गा कॉलोनी में लुटेरे ने एक शोरूम मालिक की हत्या कर लाखों का इलेक्ट्रानिक्स सामान लूटकर फरार हो गये. मरने वाले की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के काशीहारी निवासी रामधनी तिवारी (55) के रूप में हुई है. घटना सोमवार के रात की बतायी जाती है. रामधनी शोरूम के ऊपर बने रेस्ट रूम में ही रात में सोते थे. घटना का पता तब चला जब रामधनी के स्वजनों ने उन्हें फोन किया और उन्होंने फोन नहीं उठाया. इसके बाद उन्होंने पड़ोस के एक दुकानदार को फोन कर जब शोरूम भेजा तो उन्होंने देखा कि रामधनी का शव रेस्ट रूम में लगे बिस्तर पर पड़ा हुआ है और उनके पांव व मुंह कपड़े से बंधा हुआ था. घटना की सूचना मिलते ही एडीसीपी प्रभजोत सिंह विर्क, एसएचओ फोकल प्वाइंट, फारेंसिक एक्सपर्ट और सीआइए की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पहुंचाया और जांच शुरू कर दी की. पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें हत्या के बाद लुटेरे शोरूम का सामान कंधे पर रखकर लेकर जाते नजर आ रहे हैं. सूत्रों की मानें तो पुलिस ने सामान रिकवर कर लिया है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं की है. मंगलवार की शाम वहां इलाके के लोगों और मृतक के परिजनों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि एएसआइ के पास लुटेरों का वीडियो आया था, लेकिन शाम तक उसने पुलिस को नहीं बताया. परिजनों ने आरोप लगाया कि इलाके का एक चोर जिस पर उन्हें शक है वो अक्सर एएसआइ के साथ होता है. पुलिस जानबूझकर कार्रवाई नहीं कर रही है. कुछ दिन पहले हुआ था झगड़ा, मिल रही थी धमकी मृतक के पुत्र पंकज ने आरोप लगाया कि इलाके में रहने वाले कुछ लोगों के साथ उनके पिता का झगड़ा हुआ था. उक्त मामले की शिकायत उन्होंने पुलिस को दी थी और तब कार्रवाई भी हुई थी. इसके बाद उक्त शख्स ने रंजिश रखी हुई थी और वह लगातार धमकी दे रहा था. उन्होंने शक जताया कि उसी ने अपने साथियों को बुलाकर वारदात को अंजाम दिया है. इस मामले में एसडीपीओ-4 प्रभोजित सिंह वर्क ने बताया है कि मामले में टीमें कई एंगल पर काम कर रही हैं. घटनास्थल को देखकर लग रहा है कि लुटेरे लूट की नीयत से आये थे. शोरूम मालिक रामधनी ने खुद के बचाव के लिए संघर्ष किया, जिसके बाद लुटेरों ने उनकी हत्या कर दी और सामान लूटकर ले गए. कई अहम सबूत हाथ लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel