9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफवाहों से रहें सावधान! शराब पीने से कोरोना वायरस से नहीं होता है बचाव, स्वास्थ्य के लिए हानिकारक

सीवान : वैश्विक महामारी नोवेल कोरोना वायरस से बचने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया है. स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की ओर से इससे बचाव को लेकर तमाम प्रयास किये जा रहे हैं. हालांकि सोशल मीडिया के माध्यम से कई ऐसे अफवाह फैलायी जा रही हैं, जिससे लोगों में भ्रम की […]

सीवान : वैश्विक महामारी नोवेल कोरोना वायरस से बचने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया है. स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की ओर से इससे बचाव को लेकर तमाम प्रयास किये जा रहे हैं. हालांकि सोशल मीडिया के माध्यम से कई ऐसे अफवाह फैलायी जा रही हैं, जिससे लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है. सोशल मीडिया के माध्यम से एक ऐसे ही अफवाह फैलायी गयी है कि शराब पीने या शराब का छिड़काव शरीर पर करने से कोरोना वायरस से बचाव हो सकता है या फिर कोरोना वायरस मर सकता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने स्पष्ट किया है कि अपने हाथों को साबुन और पानी से धोएं और गंदा होने पर अल्कोहल बेस्ड हैंडवाश का इस्तेमाल कर सकते हैं. जिसे कुछ लोगों द्वारा गलत रूप से प्रचारित कर यह कहा जा रहा है कि जैसे अल्कोहल बेस्ड हैंडवाश से कोरोना से बचाव हो सकता है, वैसे ही अल्कोहल के सेवन करने से भी कोरोना वायरस खत्म हो सकता है. इसको लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ( डब्ल्यूएचओ) ने एक एडवाइजरी जारी कर जवाब दिया है कि शराब पीने या अल्कोहल या क्लोरीन के छिड़काव करने से कोरोना वायरस से बचाव का कोई साक्ष्य अब तक नहीं मिला है. ऐसे में अत्यधिक शराब का सेवन करने से स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है. डब्ल्यूएचओ ने जारी एडवाइजरी में स्पष्ट किया है कि शराब पीने से कोरोना वायरस से सुरक्षा नहीं मिलती है और यह खतरनाक साबित हो सकता है. अधिक शराब के सेवन से आपकी स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ सकती है.

पीआइबी ने भी फैक्ट चेक में किया खुलासा: प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआइबी) ने अपने भी इस मिथक के बारे में फैक्ट चेक किया है. पीआइबी के फैक्ट में चेक में भी यह साबित हुआ है कि शराब के सेवन करने से कोरोना वायरस से बचाव नहीं होता है.

अफवाहों से बचें: स्वास्थ्य विभाग ने आम जनों से अपील की है कि अफवाहों से सावधान रहें. बिना पुष्टि के किसी भी पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करें. किसी भी पोस्ट को शेयर करने से पहले उसकी सत्यता की जांच जरूरी है. कोरोना वायरस को लेकर बिना विशेषज्ञ की सलाह के किसी भी तरह का प्रयोग न करें.

बचाव ही एकमात्र उपचार

कोरोना वायरस से निबटने के लिए कई जगहों पर प्रयोग किये जा रहे हैं. संक्रमण से बचाव ही कोरोना से बचने का सही रास्ता हो सकता है. इसके लिए जितना संभव हो, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने की कोशिश की जानी चाहिए. समय-समय पर सैनिटाइजर, हैंड रब या साबुन से हाथ अच्छी तरह रगड़कर 20 सेकंड तक धुलते रहना चाहिए. घर से बाहर जाने पर वापस आने के बाद हाथों को अवश्य धुलें. हाथ मिलाने, गले मिलने की बजाय दूर से ही बात करना बेहतर है. इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग यानी लगभग तीन फुट की दूरी से ही किसी से बात करनी चाहिए.

इन बातों का रखें ख्याल

यदि घर से बाहर निकलना पड़े तब लोगों से एक मीटर की दूरी जरूर बनाएं घर आने के बाद हाथों को 20 सेकंड तक पानी एवं साबुन से धोएं बाहर में किसी भी चीज को छूने से परहेज करें लॉकडाउन के नियमों के सख्ती से पालन करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें