मैरवा. यूपी के देवरिया से मुजफ्फरपुर ले जायी जा रही तकरीबन 15 लाख रूपये की अंग्रेजी शराब को मैरवा पुलिस ने शुक्रवार की रात जांच के दौरान धरनी छापर चेकपोस्ट से बरामद कर लिया. शराब को डीसीएम गाड़ी में छुपाकर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चालक की पहचान वैशाली थाना क्षेत्र के गोरुवल के उज्ज्वल कुमार और राजू कुमार के रूप में हुई है. जांच के दौरान उसमें 206 पेटी अंग्रेजी शराब मिला है. जो 1769 लीटर बताया जाता है. बरामद शराब की बाजार वैल्यू लगभग 15 लाख रुपये आंकी गयी है. इस महीने शराब की यह सबसे बड़ी खेप है. थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि धरनी छापर चेकपोस्ट पर सघन जांच के दौरान पुलिस ने 1769 लीटर अग्रेजी शराब बरामद किया है. पुलिस गिरफ्तार चालक और खलासी से पूछताछ कर रही है. भूमि विवाद में मारपीट, तीन घायल भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के भगवानपुर हाट गांव में शुक्रवार की देर रात पूर्व के भूमि विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई, जिसमें अमित कुमार, जूली कुमारी तथा श्वेता कुमारी घायल हो गए. तीनों घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. घटना के संबंध में राजेंद्र राय ने थाने में आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

