16.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलग -अलग जगहों से शराब बरामद,दो गिरफ्तार

उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर गुठनी थाना क्षेत्र के श्रीकलपुर चेकपोस्ट व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुता फैक्ट्री मोड़ के समीप से शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया .वहीं शराब लदी पिकअप व एक कार को भी जब्त किया है

प्रतिनिधि,सीवान.उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर गुठनी थाना क्षेत्र के श्रीकलपुर चेकपोस्ट व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुता फैक्ट्री मोड़ के समीप से शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया .वहीं शराब लदी पिकअप व एक कार को भी जब्त किया है. मामले में उत्पाद अधीक्षक शशांक वर्मा ने बताया कि टीम द्वारा शनिवार को सूचना के आधार पर पहली छापेमारी श्रीकलपुर चेकपोस्ट पर की गई.जहां एएसआई देवेन्द्र कुमार के द्वारा यूपी के तरफ से आ रही एक कार को रोक कर तलाशी ली गई तो कार से 285.750 लीटर शराब बरामद की गई.वही दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया.गिरफ्तार तस्कर फरीदाबाद जिले के सारण थाना क्षेत्र के एनआइटी फरीदाबाद निवासी मनोज मेहरा और विजय पाल हैं. सही दूसरी छापेमारी एएसआई अमित कुमार के द्वारा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुता फैक्ट्री मोड़ के समीप की गई.जहां एक पिकअप से 279 लीटर शराब बरामद किया गया.जहां तस्कर भागने में सफल रहा.इधर प्राथमिकी दर्ज करते हुए तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं. राहुल कुमार ने संभाला मैरवा थानाध्यक्ष का पदभार मैरवा: मैरवा पुलिस सर्किल में प्रशासनिक फेरबदल के बाद राहुल कुमार ने नए थानाध्यक्ष के रूप में विधिवत पदभार ग्रहण कर लिया है. कार्यभार संभालते ही उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कर दी हैं. छपरा से स्थानांतरण के बाद उन्हें मैरवा थाने में ही छह माह से अपर थानाध्यक्ष के पद पर तैनात थे. पदभार ग्रहण करने के बाद कहा की शराब माफियाओं और अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी. जनता और पुलिस के बीच की दूरी को कम करने पर जोर दिया. थानाध्यक्ष ने कहा की मेरा मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में भयमुक्त वातावरण कायम करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel