16.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ननिहाल में बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

जीबी नगर थाना क्षेत्र के ओलीपुर गांव मे शनिवार की सुबह तीन वर्षीय बच्चे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई.मृतक शिवांस कुमार हैं जो दरौंदा थाना क्षेत्र के कंगाली छपरा गांव निवासी राहुल कुमार सिंह का पुत्र है. वह अपने मां के संग मामा के घर रहता था. पिता ने अपनी पत्नी व साले पर हत्या करने का आरोप लगाया है

प्रतिनिधि, तरवारा. जीबी नगर थाना क्षेत्र के ओलीपुर गांव मे शनिवार की सुबह तीन वर्षीय बच्चे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई.मृतक शिवांस कुमार हैं जो दरौंदा थाना क्षेत्र के कंगाली छपरा गांव निवासी राहुल कुमार सिंह का पुत्र है. वह अपने मां के संग मामा के घर रहता था. पिता ने अपनी पत्नी व साले पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस जांच कर रही है.पिता के आरोप के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. बताया जाता हैं कि शिवांस की मां और पिता राहुल कुमार सिंह के बीच पूर्व से ही दहेज प्रताड़ना व भरण पोषण का मुकदमा न्यायालय में चल रहा है.शिवांस कुमार के पिता राहुल कुमार सिंह के अनुसार बच्चे को मामा एवं मां के द्वारा हत्या कर दिया गया है.जबकि ओलीपुर गांव के ग्रामीणों और परिजनों का कहना है कि बच्चे की तबीयत खराब थी और ठंड लगने से मौत हो गई है. इस घटना को लेकर गांव में भी चर्चा हो रही है ग्रामीणों का कहना है कि पति -पत्नी के बीच पूर्व से दहेज प्रताड़ना की मुकदमा चलने के कारण फर्जी मुकदमे में फंसाने की नीयत से पिता बच्चे की हत्या का आरोप लगा रहे हैं.मौत की सूचना बच्चे के पिता राहुल सिंह ने पुलिस को दी और पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि मृत बच्चे के शव को पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के द्वारा शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel