सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करमलीहाता स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के 10वीं क्लास के छात्र मयंक कुमार की मौत शनिवार को ठंड लगने से हो गयी .मृत छात्र की मां संगीता मिश्रा विद्यालय में ही पीजीटी साइंस की शिक्षिका है. प्राचार्य ने बताया कि मयंक प्री बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने के बाद बाथरूम में नहाने गया. इस दौरान मां संगीता मिश्रा क्वार्टर के बाहर धूप सेंक रही थी. बताया जाता है कि मयंक आधा घंटा बाद भी जब बाथरूम से बाहर नहीं निकला तो मां संगीता मिश्रा ने आवाज लगाना शुरू किया. परंतु कोई जवाब नहीं मिलने पर बाथरूम का दरवाजा तोड़ना पड़ा. जैसे ही दरवाजा खुला सभी हैरान हो गए. मयंक बाथरूम में ही गिरकर अचेत हो गया था. उसके बदन पर संपूर्ण कपड़ा नहीं था. आनन -फानन में विद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र को सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. परिजन छात्र को लेकर अपने पैतृक गांव छपरा चले गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

