मैरवा: मैरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के 38 वर्षीय युवक की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गयी.घटना जीरादेई रेलवे स्टेशन पर वैशाली ट्रेन से हुआ है.मृतक की पहचान मैरवा के लक्ष्मीपुर गांव के जयनारायण गुप्ता के रूप में हुई. मौत की घटना के बाद मौके पर पहुंचे राजद नेता श्रीकांत यादव ने मृतक का पहचान कर मौत की सूचना परिजनों को दिया है. जीआरपी ने शव को पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया है. मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक दिल्ली में अपने परिवार के साथ रह रहा था. वह प्राइवेट जॉब करके बच्चों का भरण पोषण करता था. 4 दिसंबर को भगिना की शादी को लेकर रविवार को गांव आ रहा था. मृतक के एक 13 वर्ष की लड़की और 8 साल का लड़का है. पति की मौत के बाद पत्नी का रो -रो कर बुरा हाल हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

