प्रतिनिधि, तरवारा जीबी नगर थाना क्षेत्र के अवध मोड़ नौरंगा स्थित दो दुकानों का ताला तोड़कर वेल्डिंग मशीन, कटर मशीन, इलेक्ट्रिक वेट मशीन की चोरी चोरों ने कर ली है. चोरी गई सामान की कीमत दो लाख है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दुकानदार नौरंगा गांव निवासी शैलेश कुमार सिंह दुकान बंद करके अपने घर सोने चले गए. सुबह दुकान में चोरी के घटना की जानकारी मोबाइल पर स्थानीय लोगों ने दी. दुकान पर पहुंच कर देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ है और दुकान के अंदर रखा गया सभी कीमती समान की चोरी कर ली गई है. वही दुकानदार ने चोरी की घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दिया. लेकिन थाना से पुलिस नही पहुंची. डायल 112 को भी चोरी की घटना की जानकारी देने के बाद यह बोला गया कि थाना में पहुंच कर आवेदन दीजिए, तब पुलिस जांच में जाएगी. लोगों में स्थानीय पुलिस के विरुद्ध रोष व्याप्त है.थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि दुकान में चोरी की घटना को लेकर आवेदन मिली है पुलिस प्राथमिकी कर चोरों की पहचान करने में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है