25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

20 साल बाद मिली केंद्रीय विद्यालय को जमीन

शहर के दारोगा प्रसाद राय महाविद्यालय भवन में अस्थायी तौर पर करीब 20 सालों से चल रहें केंद्रीय विद्यालय के भवन के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने भूमि हस्तांतरण के लिए अनुमति दे दी है.केंद्रीय विद्यालय सीवान के भूमि की स्वीकृति मिलने का लोगों ने स्वागत किया है.

प्रतिनिधि,सीवान. शहर के दारोगा प्रसाद राय महाविद्यालय भवन में अस्थायी तौर पर करीब 20 सालों से चल रहें केंद्रीय विद्यालय के भवन के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने भूमि हस्तांतरण के लिए अनुमति दे दी है.केंद्रीय विद्यालय सीवान के भूमि की स्वीकृति मिलने का लोगों ने स्वागत किया है. जिला प्रशासन ने लगभग डेढ़ साल पहले जीरादेई के भैंसाखल के पांच एकड़ गैमजरुआ भूमि का प्रस्ताव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को भेजा था.केंद्रीय विद्यालय के जमीन का मुद्दा प्रभात खबर द्वारा कई बार उठाया गया था.कुछ माह पूर्व सीवान जिले के निवासी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से भी जमीन के संबंध में जब पूछा गया था तो उन्होंने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में डेढ़ साल से लंबित फाइल का निबटारा कर भूमि उपलब्ध कराने की बात कही थी.आखिरकार 5 मई को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जीरादेई अंचल के मौजा भैंसाखल थाना सं.-154, खाता सं.-840, खेसरा सं.-2654, रकबा 05 एकड़ गैरमजरूआ भूमि को केन्द्रीय विद्यालय के भवन एवं स्टाफ क्वार्टर निर्माण हेतु केन्द्रीय विद्यालय संगठन, मानव संसाधन विकास मंत्रालय को एक रूपये के टोकन मूल्य पर 30 वर्षों के लिए लीज नवीकरण विकल्प के साथ निःशुल्क बंदोबस्त किये जाने की स्वीकृति दे दी.बताया जाता है कि विभाग द्वारा स्वीकृति मिल जाने के बाद भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया होगी.उसके बाद केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा भवन का निर्माण कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel