प्रतिनिधि, सीवान. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की दिशा निर्देश में वर्ग एक से आठ के मूल्यांकन परीक्षा के कॉपियों की जांच के लिए जिला में 298 केंद्र बनाये गये हैं. डीइओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रखंडवार चिन्हित स्कूल या संकुल स्तर पर किया गया है. काॅपियों की जांच 20 से 26 मार्च तक होगी. इस संबंध में डीइओ ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित प्रखंड परियोजना प्रबंधक व प्रखंड साधनसेवी व प्रखंड लेखापाल को दिशा निर्देश दिया है. इधर कॉपियों की मूल्यांकन को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे अपने स्तर से संकुल के वरीय विद्यालय प्रधान को मूल्यांकन निदेशक के रूप में नामित करेंगे. बीइओ का यह दायित्व होगा कि वे प्रधान परीक्षक या सह परीक्षक की प्रतिनियुक्ति करते समय संबंधित वरीयता का ध्यान रखेंगे. मूल्यांकन कार्य सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. मोबाइल का उपयोग नहीें करेंगे परीक्षक जारी दिशा निर्देश में डीइओ ने कहा है कि मूल्यांकन कार्य के दौरान परीक्षक मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करेंगे. मूल्यांकन केंद्र का मुख्य गेट सुबह 10:15 बजे बंद कर दिया जायेगा शाम 4 बजे खुलेगा. वहीं सह-परीक्षक जहां लाल कलम का उपयोग करेंगे, जबकि प्रधान परीक्षक हरा कलम का उपयोग करेंगे. मूल्यांकन के पश्चात उत्तर पुस्तिका के दाहिने तरफ प्राप्तांक दर्ज किये जायेंगे.कॉपियों की मूल्यांकन पश्चात प्राप्तांक की इंट्री इ शिक्षाकोष पर करना है. डीइओ ने बताया कि इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सौंपी गयी है. 29 मार्च को दिया जायेगा प्रगति पत्रक- मूल्यांकन की संपूर्ण प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात 29 मार्च को विद्यालय में अभिभावक शिक्षक बैठक आयोजित कर छात्रों के बीच प्रगति पत्रक का वितरण किया जायेगा. बैठक का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच निर्धारित किया गया है. इस दौरान अभिभावकों का मंतव्य भी लिया जायेगा. वहीं दूसरी ओर मूल्यांकन पश्चात कॉपियों को संबंधित विद्यालय प्रधान को सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया है, ताकि भविष्य में किसी जांच पदाधिकारी द्वारा रेंडम उत्तर पुस्तिका की पुनः जांच किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

