बसंतपुर (सीवान). बसंतपुर थाना क्षेत्र के खोड़ीपाकर बाजार में मंगलवार की शाम दो बाइकों पर सवार होकर आये छह अपराधियों ने हथियार के बल पर मनमोहित ज्वेलर्स और बर्तन भंडार में घुसकर 20 लाख के सोने व चांदी के आभूषण लूट लिये. उसके बाद अपराधी दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग करते हुए बाइक पर सवार हो कर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम दो बाइकों पर सवार छह अपराधी मनमोहित ज्वेलर्स के पास पहुंचे. इनमें से चार अपराधी दुकान में घुसे और हथियार के बल पर दुकानदार को बंधक बना कर लगभग 20 लाख के सोने व चांदी के आभूषण लूट लिया. दुकान के बाहर खड़े दो अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की. उसके बाद सभी अपराधी बाइक पर सवार हो कर आराम से फरार हो गए. फायरिंग की आवाज सुन आसपास के दुकानदारों ने भाग रहे अपराधियों का पीछा भी किया. इसके बावजूद अपराधी सबको चकमा देते हुए भागने में सफल रहे. घटना के बाद लोगों की भीड़ दुकान के समीप जुट गयी. लूट की सूचना पर बसंतपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गयी. छानबीन के दौरान पुलिस को दुकान के आगे सड़क पर दो खोखे मिले हैं. सूचना मिलते ही महाराजगंज एसडीपीओ अमन भी घटनास्थल पर पहुंच दुकानदार व अगल-बगल के लोगों से घटना की जानकारी लेने में जुट गये. बाद में एसपी विक्रम सिहांग ने भी दुकान का मुआयना किया. इधर, लूट करने आये एक अपराधी के पैर में गोली लगने की भी चर्चा हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

