25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डेढ़ लाख नकद सहित लाखों के गहने की चोरी

एमएच नगर थाना के पकड़ी बाजार से ऑर्केस्ट्रा संचालक के यहां चोरों ने 1.55 लाख नगद सहित लाखों के गहने की चोरी कर ली.

प्रतिनिधि, हसनपुरा. एमएच नगर थाना के पकड़ी बाजार से ऑर्केस्ट्रा संचालक के यहां चोरों ने 1.55 लाख नगद सहित लाखों के गहने की चोरी कर ली. इस मामले में थाने के शेखपुरवा निवासी धनंजय मांझी ने थाने में आवेदन देकर बताया है कि मैं डांस एवं ड्रामा पार्टी पकड़ी बाजार में एक किराए में मकान में रहकर संचालन करता हूं. सात जून को गयासपुर गया था. आठ जून को सुबह जब हम प्रोग्राम करके घर लौटे तो देखा कि बाहर का लाइट खोल लिया गया है. जब में दरवाजा खोलकर अंदर गया तो देखा कि अंदर का दरवाजा का कुंडी तोड़कर नगदी एक लाख 55 हजार रुपए सहित किन्नर का चांदी का पाजेब, तीन चांदी का बासलेट, गले का सोने का चेन, सोने का कान का झुमका, एक मोबाइल, एक केवी का मोटर, की चोरी कर ली गई है.वहीं थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि पुलिस आवेदन लेकर प्राथमिकी दर्जकर ली है. केबल चोरी कर कबाड़ में बेच रहा कर्मी गिरफ्तार सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीनगर स्थित बीएसएनएल के टेलीफोन एक्सचेंज से केबल चोरी कर कबाड़ में बेचने के दौरान एक निजी कर्मी को पदाधिकारी ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. इस मामले में उप मंडल अभियंता मनोज कुमार प्रसाद ने थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में उन्होंने बताया है कि वो टेलीफोन एक्सचेंज श्रीनगर में गए थे, जहां ज्ञात हुआ कि एक निजी कर्मी मनोज पंडित ने एक्सचेंज के एमडीएफ रूम से पीसीएम केबल काट कर चोरी की है. चोरी के बाद केबल को बोरा में भरकर पचलखी के रास्ते होते हुए एक गांव में कबाड़ की दुकान पर बेच रहा था, तब तक मैंने उसे मौके से पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी. पूछताछ में उसने बताया कि आफिस के पदाधिकारी के कहने पर केबल बेचने आया हूं. वहीं इस मामले में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि मामले में अभी जांच चल रही है, आवेदन मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel