प्रतिनिधि,सीवान.शनिवार को जदयू कार्यालय पर आयोजित बैठक में जिला संगठन प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल ने कमेटी गठन की समीक्षा की. इस दौरान ब्लाक से लेकर बूथों तक कमेटी गठन में सामाजिक समीकरण पर ध्यान देने का निर्देश दिया. जिला अध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह की अध्यक्षता में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी द्वारा चलाये जा रहे हर बूथ पर दस यूथ बूथ कमेटी बनाने के अभियान को अंतिम रूप देने के लिए समीक्षा की गयी. जिसमें पार्टी के प्रदेश महासचिव सह जिला संगठन प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल ने सभी प्रखंडों, नगर परिषद क्षेत्र, सभी पंचायत, नगर पंचायत एवं वार्डो मे पार्टी द्वारा बनाएं गये अध्यक्ष के द्वारा कमेटी गठन की प्रक्रिया पूर्ण करने में संबंधित विधान सभा क्षेत्र के प्रभारी को अपनी भूमिका तय करने काे कहा. जिला अध्यक्ष ने बताया कि जिले के आठ विधानसभा क्षेत्र जीरादेई, बड़हरिया, गोरेयाकोठी, महाराजगंज, दरौली सुरक्षित, दरौदा, रघुनाथपुर, एवं सीवान सदर विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 95 प्रतिशत बूथ कमेटी बनाने का कार्य पूर्ण हो चूका है. आगामी विधानसभा चुनाव में जिले की सभी सीटों पर एनडीए की जीत होंगी और बिहार में फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व मे सरकार बनेगी.सभी विधानसभा प्रभारियों को निर्देशित किया कि आठ अप्रैल को पटना में होने वाली पार्टी की बैठक मे सभी विधानसभा प्रभारी अपने अपने विधानसभा क्षेत्र का मतदाता सूची लेकर चलेंगे. वोटर लिस्ट से बूथ कमेटी का मिलान किया जायेगा. समीक्षा बैठक में विधानसभा प्रभारी बालमुकुंद चौहान, प्रमोद पासवान, ललन मांझी, जयप्रकाश यादव, पशुपतिनाथ पटेल, डॉ दिनेश प्रसाद कुशवाहा, अरविंद पटेल, मोo जुनैद आलम, जिला प्रवक्ता सुनील कुमार गुप्ता, बबलू चौहान, मीडिया सेल जिला अध्यक्ष राजीव रंजन पटेल, सोशल मीडिया प्रभारी संतोष कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

