12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विभागों में अवैध वसूली का मुद्दे छाये रहे

प्रखंड सभागार में गुरुवार को बीस सूत्री की पहली बैठक अध्यक्ष ओमप्रकाश राम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पीएचइडी, बिजली, कृषि, पशुपालन विभाग, शिक्षा, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल जल योजना, स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा कार्यालय संबंधित योजना,आपूर्ति विभाग, राजस्व विभाग की समस्या समेत प्रखंड से क्षेत्र में संचालित अन्य विभागों समस्या को लेकर कमेटी के सदस्यों ने अपनी बातों को रखा

प्रतिनिधि, मैरवा:. प्रखंड सभागार में गुरुवार को बीस सूत्री की पहली बैठक अध्यक्ष ओमप्रकाश राम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पीएचइडी, बिजली, कृषि, पशुपालन विभाग, शिक्षा, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल जल योजना, स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा कार्यालय संबंधित योजना,आपूर्ति विभाग, राजस्व विभाग की समस्या समेत प्रखंड से क्षेत्र में संचालित अन्य विभागों समस्या को लेकर कमेटी के सदस्यों ने अपनी बातों को रखा. इस दौरान बीडीओ धनंजय कुमार ने साफ तौर पर कहा कि समस्या का निराकरण जरूर किया जायेगा. बैठक में बिजली, खाद आपूर्ति, मनरेगा में अवैध वसूली के मुद्दा छाया रहा. अध्यक्ष ओमप्रकाश राम ने बिजली कंपनी को घेरते हुए कहा कि एसडीओ द्वारा प्राइवेट वर्कर रख कर बाइपास लाइट जलवाया जाता है और उनसे अवैध वसूली करायी जाती है. बिजली की स्थिति काफी लचर है. एमओ द्वारा डीलरों से अवैध वसूली करने की शिकायत मिली है. मनरेगा में मजदूरों के स्थान पर जेसीबी से कार्य कराकर किस आधार पर भुगतान किया जाता है. पशुपालन विभाग में मीट और मुर्गा बेचने वाले कितने दुकानदार हैं. इनका जांच कितनी बार हुआ है. इन सभी का रिपोर्ट तीन दिनों के अंदर मांगा गया है. उपाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार ने शौचालय में बकाया पैसा का भुगतान करने और आवास योजना का लाभ देने के लिए सदन से शिविर आयोजित करने की मांग रखा है. इसके साथ ही उन्होंने किसी भी योजना में अगर धांधली की शिकायत मिलेगी तो कमेटी जांच करते हुए संबंधित पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीएम को भेजा जायेगा. सदस्य बिट्टू सिंह कुशवाहा ने एफसीआइ सहायक प्रबंधक से प्रखंड में चावल और गेंहू का प्रतिमाह आवंटन कितना है. खाद्यान्न के साथ बोरा का वजन( 600ग्राम) छाटा जाता है कि नहीं. सेमरा पंचायत में नलजल योजना कितना चालू है और कितना बंद है उस पर सवाल किया गया. सदस्य सुमंत बरनवाल ने नगर में बढ़ती सड़क जाम की समस्या, अतिक्रमण को दूर करने की मांग सदन से किया है. सदस्य पप्पू श्रीवास्तव ने नगर मे स्मैक का कारोबार काफी तेजी से बढ़ रहा है. युवा पीढ़ी इसके नशे की शिकार हो रहे है. इस पर पुलिस प्रशासन से छापेमारी तेज करने और वाहन जांच अभियान चलाने की मांग किया है. अध्यक्ष ने यह भी कहा कि प्रमुख, मुखिया, एमएलसी के द्वारा योजनाओं का एमबी खोलने के बाद भी कार्य क्यों नहीं कराया जा रहा है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटी रैबीज सुई नहीं होने से लोग परेशान हैं. भीषण गर्मी को देखते हुए क्षेत्र में बिजली और पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने पर जोर दिया गया. बैठक में सीओ राहुल कुमार, बीसीओ धीरेंद्र ओझा, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अनुभव कुमार, सदस्य योगेंद्र गुप्ता, आंनद प्रताप शाही, मुन्नी देवी, तारा देवी सहित अन्य सदस्य और पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel