प्रतिनिधि, बड़हरिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया के तत्वावधान में डोर टू डोर कालाजार रोगी खोज कार्यक्रम के तहत चल रहे आशा के कार्यों का सोमवार को प्रखंड के रघुनाथपुर पहुंच कर बीएमडब्ल्यू स्मृति रंजन वर्मा व बीसीएम रूबी कुमारी ने निरीक्षण किया.साथ ही, उन्होंने कार्य की प्रगति की समीक्षा की व आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. विदित हो कि प्रखंड के सदरपुर, बालापुर, हरिहरपुर लालगढ़, रघुनाथपुर, सानी कुड़वां, खोरीपाकड़, तेतहली, धनाव, कालू छपरा, रसूलपुर, मलिक टोला, कैलखुर्द, सुरहियां, पतरहाटा,नबीगंज व प्राणपुर सहित कुल 16 कालाजार से प्रभावित गांवों में घर-घर कालाजार खोजी कार्यक्रम चल रहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कुल 17 आशा द्वारा अपने- अपने क्षेत्रों में 200 से 250 घरों में कालाजार के संदेहास्पद रोगियो को खोजने का काम चल रहा है. शिविर में 154 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच प्रतिनिधि,दरौंदा. प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत 154 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया गया. शिविर में पहुंची महिलाओं का सबसे पहले वायरल सर्दी, खांसी, बुखार, बीपी का जांच किया गया. उसके बाद लैब टेक्नीशियन अब्दुल जनान के द्वारा रक्त निकाल कर एचआईवी, हेमोग्लोबिन, बीपी, शुगर, वजन, रक्त इत्यादि की जांच की गई. वहीं मौजूद कर्मियों द्वारा आए मरीजों को दवा भी दी गई. जांच के बाद डॉ. जमशेद आलम के द्वारा गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार एवं बदलते मौसम को देखते हुए अपने आप को बचाव के लिए विशेष ध्यान रखने एवं समय समय पर जांच तथा डॉक्टरी सलाह लेने की बात कही. उन्होंने गर्मी के मौसम को देखते हुए ठंड पेय पदार्थ से दूरी बनाने की सलाह दिया. लैब टेक्नीशियन अब्दुल जानान ने कहा कि रक्त जांच कर ली गई है. जांच रिपोर्ट जल्द ही दे दी जाएगी. जांच के दौरान डॉक्टर रजिया सुल्तान, नीतू सिंह सहित अन्य कर्मी मौजूद रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है