17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

बसंतपुर मुख्यालय के ब्लॉक फील्ड मे एक मई को शारीरिक तैयारी करने मे गर्दन की हड्डी टूटने से घायल युवक की इलाज के दौरान मंगलवार की रात पटना के एक निजी अस्पताल मे मौत हो गई. मृतक बसंतपुर थानाक्षेत्र के जुनेदपुर निवासी सिंगार महतो का पुत्र सचिन कुमार (25) था.

संवाददाता, बसंतपुर. बसंतपुर मुख्यालय के ब्लॉक फील्ड मे एक मई को शारीरिक तैयारी करने मे गर्दन की हड्डी टूटने से घायल युवक की इलाज के दौरान मंगलवार की रात पटना के एक निजी अस्पताल मे मौत हो गई. मृतक बसंतपुर थानाक्षेत्र के जुनेदपुर निवासी सिंगार महतो का पुत्र सचिन कुमार (25) है. घटना के बारे मे बताया जाता है की ब्लॉक फील्ड मे सेना व पुलिस की भर्ती के लिए कई फिजिकल एकेडमी के बच्चे शारीरिक तैयारी के लिए रोजाना आते है. एक मई को कई लोग बिहार होमगार्ड की भर्ती के लिए शारीरिक तैयारी कर रहे थे. इसी बीच टाइगर जंप लगाने के दौरान सचिन कुमार के गर्दन की हड्डी टूट गई व वह जमीन पर गिर कर अचेत पड़ गया. घायल युवक को बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देख उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल युवक के सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. उसके बाद परिजनों ने घायल युवक को गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसके गर्दन का आपरेशन हुआ. बावजूद उसकी स्थिति मे सुधार नही होता देख उसे फिर से पटना रेफर कर दिया गया. परिजनों ने उसे पटना के एक निजी अस्पताल मे फिर भर्ती कराया. जहां उसका इलाज शुरू हुआ. इसी दौरान मंगलवार की रात घायल युवक सचिन कुमार की मौत इलाज के दौरान हो गई. बुधवार की सुबह जैसे ही सचिन का पार्थिव शरीर पैतृक गांव जुनेदपुर पहुंचा .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel