23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घायल महिला की इलाज के दौरान मौत

जीबी नगर थाना क्षेत्र के पचपकड़िया तुलसी गांव स्थित योगी बाबा स्थान के पास जगदीशपुर-फखरुदीनपुर मुख्य सड़क पर बाइक सवार बदमाशों द्वारा फायरिंग में घायल महिला की तीन माह बाद इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गयी. मृतका चितौली खुर्द गांव निवासी शमशुदीन शाह की पत्नी नसीमा खातून है.

प्रतिनिधि, तरवारा. जीबी नगर थाना क्षेत्र के पचपकड़िया तुलसी गांव स्थित योगी बाबा स्थान के पास जगदीशपुर-फखरुदीनपुर मुख्य सड़क पर बाइक सवार बदमाशों द्वारा फायरिंग में घायल महिला की तीन माह बाद इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गयी. मृतका चितौली खुर्द गांव निवासी शमशुदीन शाह की पत्नी नसीमा खातून है. जिस पर सात मार्च कोअज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी थी.जिसका उत्तरप्रदेश के गोरखपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा था. मौत के बाद परिजनों ने मृतका नसीमा खातून का शव जीबी नगर थाना लेकर पहुंच गए. जहां पर पुलिस ने पंचनामा करते हुए शव को पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना को लेकर मृतका के पति शमशुदीन शाह ने बाइक सवार अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि पुलिस घटना के बाद सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है लेकिन अभी तक घटना में शामिल किसी बदमाश की गिरफ्तारी नही हो पाई है. मुख्य सचिव ने की विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा प्रतिनिधि, सीवान. मंगलवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न विभागों की समीक्षा हुई. बैठक में जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के साथ विभिन्न के कार्यालय प्रधान शामिल हुए. मंगलवार की बैठक में पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण विभाग, श्रम संसाधन विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा मुख्य सचिव ने की. बैठक में उक्त विभागों के प्रधान सचिव व सचिव द्वारा एजेंडा-वार पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिए किए जा रहे कार्यों के अद्यतन स्थिति की विस्तार से जानकारी दी गयी. मुख्य सचिव द्वारा विभागवार बनाये गये एजेंडा के अनुसार कार्य की विस्तार से समीक्षा करते हुए कार्य में गुणवत्तापूर्ण ढंग से और तेजी लाने के लिए दिशा-निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel