20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए पहल

शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने व शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने नई पहल शुरू की है.अब शिक्षकों को अपनी समस्या निराकरण कराने के लिए जिला शिक्षा कार्यालय व राज्य स्तर के कार्यालय का चक्कर नही लगाना होगा. शिक्षक अपनी समस्या को इ-शिक्षा कोष पोर्टल के जरिए रखेंगे.समस्या दर्ज करने के लिए वेबसाइट भी विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है.

प्रतिनिधि,सीवान. शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने व शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने नई पहल शुरू की है.अब शिक्षकों को अपनी समस्या निराकरण कराने के लिए जिला शिक्षा कार्यालय व राज्य स्तर के कार्यालय का चक्कर नही लगाना होगा. शिक्षक अपनी समस्या को इ-शिक्षा कोष पोर्टल के जरिए रखेंगे.समस्या दर्ज करने के लिए वेबसाइट भी विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है. जारी वेबसाइट पर शिकायत दर्ज कराने पर शिक्षकों की समस्याओं का समाधान मिलेगा. शिक्षा कर्मियों की शिकायतों के तत्काल निराकरण के लिए शिक्षा विभाग के एसीएस डॉ. एस सिद्धार्थ ने डीइओ को निर्देश दिया है.एसीएस ने निर्देश में कहा है कि .शिक्षकों की समस्याओं व शिकायतों का निराकरण स्थानीय स्तर पर नहीं होने के कारण कई शिक्षक मुख्यालय में स्थापित कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में अपनी शिकायत दर्ज कराने लगे है. साथ ही स्थानीय स्तर पर शिक्षकों की समस्या का निष्पादन नहीं होने के कारण बड़ी संख्या में शिक्षक राज्य मुख्यालय में पहुंच जाते है. इससे जहां एक ओर शिक्षकों को व्यक्तिगत कठिनाई होती है. क्षेत्रीय पदाधिकारियों को कहा गया है कि वे स्थानीय स्तर पर ही शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं का निष्पादन करें. लेकिन ऐसा लगता है कि इसे गंभीरतापूर्वक नहीं लिया जा रहा है. इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर शिक्षक दर्ज करेंगे शिकायत शिक्षक अपनी समस्याओं का विवरण ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर दर्ज करेंगे. अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि शिक्षकों की समस्या के निष्पादन हेतु एक स्ट्रक्चर्ड वेबसाइट स्थापित की गयी है. इसके अंतर्गत इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर शिक्षकों को शिकायत दर्ज करने हेतु विकल्प दिया जा रहा है. विभिन्न प्रकार की शिकायतों की सूची अनुलग्नक के रूप में संलग्न है. जो भी शिक्षक राज्य सरकार के अधीन कार्यरत हैं, वे अपने लॉगिन के माध्यम से अपनी शिकायत इ-शिक्षा कोष पोर्टल माध्यम से दर्ज कर सकते है. समस्याओं का जल्द होगा निराकरण इ -शिक्षा कोष पोर्टल पर शिकायत दर्ज होने से शिक्षकों की समस्या का समाधान जल्द हो जाएगा.क्योंकि पोर्टल की निगरानी जिला से लगायत राज्य स्तर के अधिकारियों द्वारा की जाएगी.केंद्रीय व्यवस्था के चलते शिकायत समाधान तेजी से होगा.शिक्षक अब पोर्टल के माध्यम से लंबित वेतन भुगतान, वेतन भुगतान, बकाया वेतन भुगतान, वेतन गणना सही नहीं होना, बकाया गणना सही नहीं होना की शिकायत कर सकते है वही चिकित्सा अवकाश, अध्ययन अवकाश, मातृत्व अवकाश, अन्य अवकाश के लिए आवेदन पोर्टल के जरिए कर सकते है.पीएम पोषण योजना,छात्रों का पोषक राशि,छात्रवृति राशि,बेंच डेस्क की कमी, शौचालय, बिजली, जल आपूर्ति, स्मार्ट क्लास,आईसीटी लैब व अन्य निर्माण संबंधी शिकायत दर्ज हो सकेंगे. असाध्य रोग, गंभीर बीमारी, पति-पत्नी के पदस्थापन के आधार पर व दूरी के आधार पर ट्रांसफर की सुविधा ले सकेंगे.वही शिक्षक चिकित्सीय आपात स्थिति व जान का खतरा से संबंधित शिकायत विभाग द्वारा जारी वेबसाइट पर दर्ज सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel