प्रतिनिधि,सिसवन. प्रखंड के भागर गांव में शनिवार को अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत विशेष विकास शिविर का आयोजन सीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में हुआ. इस अवसर पर राशन कार्ड, उज्जवला योजना, औपचारिक शिक्षा, आंगनबाड़ी, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, आधार कार्ड निर्माण, कुशल युवा प्रोग्राम, कौशल विकास कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, आयुष्मान कार्ड स्वास्थ्य कार्ड, हेल्थ कैम्प और प्रधानमंत्री आवास योजना आदि समेत सभी बाइस योजनाओं से उक्त समाज को आच्छादित करने हेतु लाभार्थियों से आवेदन प्राप्त किये गये. शिविर में विकास मित्र द्वारा पंचायत से प्राप्त आवेदन अधिकारियों को सुपुर्द किये गये. मौके पर प्रखंड उद्यान पदाधिकारी दीपक कुमार, सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे पचरुखी में विशेष शिविर आयोजित पचरुखी. प्रखंड के तरवारा पंचायत के लोहिया भवन पर महादलित टोला के निवासियों के बीच विशेष शिविर का आयोजन किया गया. विकास मित्र ब्यूटी कुमारी द्वारा चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी. कैंप में उपस्थित शिविर प्रभारी सह सहायक तकनीकी प्रबंधक शशिकांत ठाकुर ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवार को सरकारी योजनाओं के लाभ से आच्छादित करने के लिए अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति निवासियों के बीच विशेष कैंप का आयोजन किया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य उक्त परिवार को नियमानुसार सरकारी योजनाओं के लाभ से आच्छादित करना सरकार की प्राथमिकता रही है. मौके पर पंचायत रोजगार सेवक, सहयोगी विकास मित्र, किसान सलाहकार, कार्यपालक सहायक, आशा के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे. पदाधिकारियों ने किया महिला संवाद हसनपुरा. प्रखंड के सहुली पंचायत के रफीपुर में शुक्रवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ.कार्यक्रम का उद्घाटन भू अर्जन पदाधिकारी, बीडीओ आनन्द प्रकाश सिंह, सीओ उदयन सिंह व बीपीएम रजनीश कुमार ने संयुक्त रुप से किया. इस दौरान पदाधिकारियों ने संवाद में बिहार सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में क्रियान्वित महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी. महादलित बस्ती में लगा शिविर दरौंदा. प्रखंड के अलग अलग पंचायतों के महादलित बस्ती में शनिवार को शिविर लगाकर योजनाओं से वंचित लोगो को योजनाओं की जानकारी दी गयी. दरौंदा के पासवान टोला, करसौत के महादलित टोला के साथ साथ अन्य पंचायतों में अलग अलग विभाग के अधिकारी एवं पदाधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से शिविर में शामिल हुए. करसौत में निदेशक अजीत कुमार एवं जिला कल्याण पदाधिकारी संजय झा की मौजूदगी में शिविर में आये दर्जनों लोगों को जन्म प्रमाण पत्र, पेंशन सुधार के साथ कई लाभ दी गयी इस दौरान अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी संजय मिश्रा, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी रामनारायण साह, प्रखंड समन्वयक कमलेश कुमार, मौजूद रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

