प्रतिनिधि, लकड़ी नवीगंज. थाना क्षेत्र के नरहरपुर-सेरिया गंडक नहर के पास युवती के बरामद शव के मामले में मृतका के पति समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.मृतका की पहचाुन पडौली निवासी राजकुमार मांझी की पुत्री मनीषा कुमारी के रूप में पहचान हुई थी.जिसकी हत्या कर शव नहर के पास फेंक दिया गया था.साथ ही पहचान छुपाने के लिये बदमाशों ने तेजाब से चेहरा भी जला दिया.इस मामले में पुलिस मृतका के पति मदारपुर निवासी विजय मांझी समेत आधा दर्जन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद हत्या से जुड़े साक्ष्य जुटाने में लगी है. मालूम हो कि 13 मई की रात में थाना क्षेत्र के नरहरपुर सेरिया के बीच गंडक नहर के झाड़ी से शव बरामद किया गया था. पहले मृतका के मायके वालों ने पहचानने से इनकार कर दिया था. लेकिन पूर्व में मनीषा एवं विजय का वायरल वीडियो में पहने कपड़े के आधार पर मृतका के पिता ने पहचान कर लिया. पुलिस कार्रवाई के डर से परिवार के सभी लोग फरार हैं. पुलिस तकनीक साक्ष्यों के आधार पर छापेमारी कर रही है. उधर मृतका के लापता डेढ़ साल के बच्चे का सुराग नहीं मिल पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है