Bihar News: सीवान जिले के मैरवा में 7 करोड़ की लागत से बने रेफरल अस्पताल के नए भवन का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया. इस अवसर पर विधायक और प्रमुख ने भी संयुक्त रूप से फीता काटकर अस्पताल का शुभारंभ किया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि “स्वस्थ बिहार, समृद्ध बिहार” की तर्ज पर हर ब्लॉक स्तर पर आधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पतालों का निर्माण किया जा रहा है, जिससे सभी वर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें.
बेहतर सुविधाओं से लैस अस्पताल
मैरवा रेफरल अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. जी+3 फ्लोर के इस भवन में बेड लिफ्ट की सुविधा दी गई है, जिससे मरीजों को ऊपरी मंजिल तक आसानी से पहुंचाया जा सके. अस्पताल में ओपीडी, वेटिंग एरिया, मेल और फीमेल वार्ड, एमएनसी वार्ड, प्राइवेट वार्ड और अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर की भी व्यवस्था की गई है.
चिकित्सकों और स्टाफ की संख्या बढ़ाने की घोषणा
स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पतालों में चिकित्सकों, ड्रेसर, नर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ की कमी को जल्द दूर करने की बात कही. उन्होंने नई भर्तियों के लिए जल्द विज्ञापन जारी करने की भी घोषणा की.
एएनएम कॉलेज के विकास को भी मिली मंजूरी
इस कार्यक्रम के दौरान एएनएम कॉलेज के प्रचार्य ने रंग-रोगन और अन्य मरम्मत कार्यों की मांग की, जिसे स्वास्थ्य मंत्री ने तत्काल स्वीकृति दे दी. उन्होंने बीएमएसआईसीएल के इंजीनियर को डीपीआर बनाने का निर्देश दिया, ताकि जल्द से जल्द कार्य शुरू हो सके.
ये भी पढ़े: स्कूल में जाम छलका रहे थे गुरुजी, विडियो हुआ वायरल तो हुए सस्पेंड
बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं को मिल रहा नया रूप
मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा बदलाव ला रही है. उन्होंने कहा कि सरकार लगातार नए अस्पतालों का निर्माण और पुराने अस्पतालों के आधुनिकीकरण पर जोर दे रही है. मैरवा रेफरल अस्पताल के उद्घाटन से अब इस क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी.