सीवान. प्रमंडल व जिला आवंटन के विकल्प से वंचित प्रधानाध्यापक अभ्यर्थियों को विभाग ने एक और मौका दिया है.इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक का निर्देश दिया है. निदेशक ने कहा है कि विज्ञापन संख्या 26/2024 के तहत बीपीएसी अनुशंसित अभ्यर्थी 17 से 22 अप्रैल तक अपने प्रमंडल व जिला आवंटन का विकल्प दे सकते है. राज्य सरकार के अंतर्गत पंचायतीय राज संस्थाओं व नगर निकाय संस्थाओं द्वारा नियुक्त स्थानीय निकाय शिक्षक जो प्रधानाध्यापक अभ्यर्थी हैं, ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपने लॉगिन आईडी के माध्यम से अपना विकल्प भरेंगे.वही सीबीएसई,आईसीएसई व बीएस ईबी से संबद्धता प्राप्त विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्त शिक्षक जो प्रधानाध्यापक अभ्यर्थी हैं, सॉफ्टवेयर के माध्यम से अपना विकल्प भरेंगे. मालूम हो कि बीपीएससी अनुशंसित अभ्यर्थियों की तीन चरणों की काउंसिलिंग संबंधित क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक द्वारा निर्धारित स्थान पर सम्पन्न हो चुकी है. विभाग द्वारा इन सफल अभ्यर्थियों को प्रधानाध्यापक के रूप में प्रमंडल व जिला आवंटन के किए प्रत्येक से तीन विकल्प ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर प्राप्त किया गया है. आरक्षण रोस्टर के तहत उपलब्ध रिक्ति एवं अभ्यर्थियों के वरीयता के तहत प्रमंडल व जिला आवंटन किया जायेगा. कुछ अभ्यर्थियों द्वारा विकल्प नहीं भरने के कारण पुनः विकल्प भरने हेतु पोर्टल खोलने का अनुरोध किया गया था.इसको देखते हुए विभाग ने यह निर्णय लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

